Delhi Winter Market : सर्दियों की शापिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये बाजार, हर बजट में मिलेगा स्टाइलिश लुक
Delhi Winter Market :अक्टूबर का महीना खत्म होने को हैं और अब सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो गया है। अब इन दिनों लोग सस्ते गर्म कपड़ों की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी इन दिनों सर्दियों के कपड़ों के लिए शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको दिल्ली (Delhi Winter Market) के ऐसे बाजारों के बारे में बताने वाले हैं, दिल्ली के इन बाजारों में आपको कम दाम में स्टाइलिश कपड़े मिल जाएंगे।
HR Breaking News (Delhi Winter) अगर आप भी इन सर्दियों के मौसम में एकदम ट्रेंडी लूक चाहते हैं तो दिल्ली के बाजार आपके लिए फैशन का खजाना बन चुके हैं। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे बाजारों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप बजट में स्टाइलिश लुक के लिए ट्रेंडी कपड़े ले सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली (Best market in delhi) के इन बाजारों के बारे में।
सरोजिनी नगर मार्केट भी है बेस्ट
दिल्ली का सबसे मशहूर बाजार सरोजिनी नगर (Sarojini nagar market in delhi) से कौन वाकिफ नहीं है। दिल्ली का ये मार्केट सर्दियों की शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस मार्केट में आपको 200 से 500 रुपये में ट्रेंडी जैकेट, ओवरसाइज स्वेटर, हुडी और बूट देखने को मिल जाएंगे। इस मार्केट में कॉलेज के स्टूडेंट्स और युवाओं की भीड़ लगी रहती है।
लाजपत नगर मार्केट में करें विजिट
अगर आप एक ही जगह में सारी शापिंग करना चाहते हैं तो लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में विजिट कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ऊनी कपड़ों की बड़ी रेंज देखने को मिलती है। इसके साथ ही यहां आपको हैंडमेड शॉल, दस्ताने और स्कार्फ भी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।
दिल्ली का जनपथ मार्केट
वहीं, कनॉट प्लेस के पास जनपथ मार्केट (Janpath Market In Delhi) भी लोगों का पसंदीदा मार्केट है, जो हर सीजन में लोगों की पसंदीदा जगह रहती है। खासतौर पर सर्दियों में यहां कश्मीरी शॉल, ऊनी कुर्ते और विंटर ज्वेलरी बेहद कम कीमत में मिलती है। बता दें कि विदेशी पर्यटक भी यहां खरीदारी करने के लिए आते हैं।
तिब्बती मार्केट भी है शापिंग के लिए बेस्ट
आप चाहे तो शापिंग के लिए मजनू का टीला के पास तिब्बती मार्केट (Tibetan Market in delhi) जा सकते हैं। ये मार्केट सर्दी के कपड़ों के लिए बेस्ट रहेगा। इस मार्केट में ऊनी जैकेट, कोट और जूते की क्वालिटी एकदम बेहतरीन होती है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में यहां मोमोज और गर्म सूप के साथ शॉपिंग का मजा ही अलग होता है।