Dry Fruit Market : देश में यहां मिलते है सबसे सस्ते काजू और बादाम, क्वालिटी भी बेहद खास

Dry Fruit Market : ड्राई फ्रूट का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद तो होता है लेकिन इनकी हैवी कीमत होने के कारण सब लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। बाजारों में काजू-बादाम 1000 से 1500 रुपये किलो के भाव में बिकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली (Delhi) के उन बाजारों के बारे में जहां  सबसे सस्ते बादाम, अखरोट और काजू मिलते है।
 

HR Breaking News : (Cheapest Dry Fruit Market) हम सभी को पता है कि सेहत के लिए सूखे मेवे कितने फायदेमंद होते हैं। यदि किसी व्यक्ति को कमजोरी हो या उसकी आंखों की रोशनी बढ़ानी हो या फिर याददाश्त तेज करनी हो, ये मेवे इन सभी चीजों में बहुत लाभादायक होते हैं। हालांकि इनकी कीमत के चलते हर किसी को इन्हें खरीदना मुश्किल होता है। ऐसे में क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां आमतौर पर 1000 रुपये किलो में मिलने वाले काजू-बादाम बेहद सस्ते मे मिल जाते हैं। 


दिल्ली का खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market in Delhi) पूरे देश के सबसे बड़े थोक ड्राई फ्रूट्स बाज़ारों (country's largest wholesale dry fruits markets) में से एक है। इस बाज़ार से कुछ वर्षों पहले तक पूरे देश की खपत का 90 प्रतिशत तक माल अलग-अलग हिस्सों में जाता था। लेकिन GST लागू होने के बाद से इसमें कुछ कमी आई है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) के लिए यह अभी भी ड्राई फ्रूट्स का हब है। इस मार्केट में लगभग 6000 दुकानें हैं।


इस मार्केट में काम करने वाले एक दुकानदार में बताया कि यह मार्केट करीबन 200 साल पुराना है। इस मार्केट से देश भर के अलग-अलग राज्यों में चाहे फिर वह मुंबई हो, इंदौर हो बंगाल हो या फिर कोई अन्य राज्य ही क्यों ना हो हर जगह यहां से ड्राई फ्रूट सप्लाई किया जाता है। वहीं नॉर्थ इंडिया में भी अक्सर ड्राई फ्रूट यहीं से भेजा जाता है। उनका यह भी कहना था कि इस बार अंजीर और चिलगोजे की भी लोगों के द्वारा ज्यादा मांग की जा रही है।

ड्राई फ्रूट्स के जानें रेट


दिल्ली की इस मार्केट में शिमला से आए चिलगोजे 6,400 रुपए किलो है। वहीं अफगानिस्तान से आया हुआ चिलगोजा यहां पर आपको 6,000 रुपए किलो में मिल जाएगा। अगर अमेरिकन बादाम की बात करें तो 680 रुपए किलो, अफगानिस्तान से आया गुरबंदी बादाम 800 रुपए किलो और 900 रुपए किलो में मिल जाएगा। यह बादाम इतना ज्यादा ताकतवर है, कि पहलवान भी इस बादाम को अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं। इस वक्त बेंगलुरु से आया हुआ काजू भी लोग काफी ज्यादा यहां पर ले रहे हैं। जिसकी कीमत 800 रुपए किलो है।

खारी बावली मार्केट में ड्राई फ्रूट (Dry fruits in Khari Baoli market) खरीदने आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह करीबन 5-6 साल से यहां पर ड्राई फ्रूट्स खरीदने आ रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि वह यहां इसलिए आते हैं, क्योंकि यहां पर उनको काफी ज्यादा वैरायटी और सस्ते दाम में अच्छे ड्राई फ्रूट्स (dry fruits at cheap price) मिल जाते हैं। वहीं रोहित करीबन 10 साल से यहां पर आकर ड्राई फ्रूट्स ले रहे हैं। उनका कहना था कि वह मेरठ से यहां पर स्पेशल ड्राई फ्रूट्स लेने ही आते हैं।

खारी बावली मार्केट कैसे पहुंचे?


खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) आने के लिए आपको यलो मेट्रो लाइन (yellow metro line) से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। गेट नंबर-2 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आप खारी बावली 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको ड्राई फ्रूट्स की यह सब दुकान मिल जाएंगी। यह मार्केट केवल रविवार के दिन बंद रहती है, बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक कभी भी आ सकते हैं।