Delhi में इन 5 जगहों पर आधे रेट पर मिलता है फर्नीचर, 20-30 हजार में भर जाएगा पूरा घर

Delhi - किसी भी घर के इंटीरियर को सजाने में सबसे ज्यादा महत्त्ववूर्ण होता है वहां का फर्नीचर। अगर आप अपने घर के लिए अच्छा और स्टाइलिश फर्नीचर खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली की कुछ फर्नीचर मार्केट आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं। ये मार्केट अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर कम दामों में उपलब्ध कराती हैं-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Furniture Market) किसी भी घर के इंटीरियर को सजाने में सबसे ज्यादा महत्त्ववूर्ण होता है वहां का फर्नीचर। घर का फर्नीचर घर के लोगों के लाइफस्टाइल को दिखाता है। अच्छा और ट्रेंडी फर्नीचर घर के आकर्षण को बढ़ा देता है। अगर आप अपने घर के लिए अच्छा और स्टाइलिश फर्नीचर खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली की कुछ फर्नीचर मार्केट आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं। (Best furniture markets in delhi)

ये मार्केट अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर कम दामों में उपलब्ध कराती हैं। यहां से आप अपने घर को एक नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 फर्नीचर मार्केट बताएंगे जहां से बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर खरीद सकते हैं। 

पंचकुईयां मार्केट, दिल्ली-

दिल्ली की पंचकुईयां मार्केट (Panchkuiyan Market in Delhi) फर्नीचर की होलसेल मार्केट है। यहां आपको कमरे के लिए बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर की करीब 1,000 से अधिक दुकाने हैं। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहा फर्नीचर रिटेल मार्केट और फर्नीचर शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलता है। इस मार्केट में जाने के लिए मेट्रो से जाना बेहतर होगा क्योंकि यहां पार्किंग मिलने में थोड़ी परेशानी होती है।

बन्जारा मार्केट, गुरुग्राम, हरियाणा-

गुरुग्राम के लोगों के बीच बन्जारा फर्नीचर मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको बच्चों के कमरे के लिए नए फर्नीचर से लेकर पुराना फर्नीचर मिल जाएगा। यहां सोफा, बेड, टेबल चेयर सेट सही रेट में मिल जाएंगे। यहां पुराना विंटेज टाइप फर्नीचर अच्छा मिलता है।

कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली-

कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली (Kirti Nagar Market Delhi) का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां 2,000 से अधिक फर्नीचर दुकानें हैं। यहां आपको घर के किसी भी कमरे के लिए फर्नीचर से लेकर घर और ऑफिस के लिए फर्नीचर आसानी से मिल जाएगा। यहां कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे-बड़े सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर, डाइनिंग टेबल, साइड टेबल, एंटरटेनमेंट यूनिट सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहां महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम दाम में मिल जाएगा। यहां आप मेट्रो से जा सकते हैं।

अमर कॉलोनी-

लाजपत नगर फेस 4 में अमर कॉलोनी बाजार (Amar Colony Market) में भी एंटीक फर्नीचर मिलता है। यहां आपको पुराने स्टाइल वाली आर्मचेयर, बुकशेल्फ़, वॉल डिवाइडर आदि मिल जाएंगे। ये आपके बजट पर बहुत ज्यादा महंगा नहीं रहने वाला है।

जेल रोड मार्केट-

जेल रोड मार्केट वेस्ट दिल्ली (Jail Road Market West Delhi) की बड़ी फर्नीचर मार्केट में से एक है। यहां एक लाइन में ही दोनाों तरफ दुकानें हैं। यहां आपको घर के लिए सभी तरह का फर्नीचर मिल जाएगा। यहां आप फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।