NCR में मिलता है दिल्ली से भी सस्ता सामान, दूर-दूर से खरीदारी करने पहुंचते हैं लोग

NCR -  दिल्ली की तरह, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी कई सस्ते बाज़ार हैं जहां अच्छी शॉपिंग की जा सकती है। दाम के मामले में ये बाज़ार दिल्ली के मशहूर सरोजनी नगर से टक्कर लेते हैं। यहां कई ऐसे बाज़ार हैं जहां आपको 50-100 रुपये तक में भी कपड़े मिल सकते हैं। गुरुग्राम, जिसे महंगा शहर माना जाता है, वहां भी ये सस्ते शॉपिंग स्पॉट्स उपलब्ध हैं-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Winter Shopping) दिल्ली की तरह, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी कई सस्ते बाज़ार हैं जहां अच्छी शॉपिंग की जा सकती है। दाम के मामले में ये बाज़ार दिल्ली के मशहूर सरोजनी नगर से टक्कर लेते हैं।

फरीदाबाद में तो ऐसे बाज़ार हैं जहां आपको 50-100 रुपये तक में भी कपड़े मिल सकते हैं। गुरुग्राम, जिसे महंगा शहर माना जाता है, वहां भी ये सस्ते शॉपिंग स्पॉट्स उपलब्ध हैं। ये बाज़ार दोनों शहरों में किफायती दाम पर कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। (Freedabad cheap market)

गलेरिया मार्केट-

गुरुग्राम, एक महंगा शहर होने के बावजूद, कई सस्ते बाज़ारों का घर है। इनमें से एक DLF फेज 4 में स्थित गलेरिया मार्केट है, जहां आप कम बजट में अच्छा सामान खरीद सकते हैं। गलेरिया मार्केट (Galleria Market) अपनी संकरी गलियों के लिए जाना जाता है, जो इसे बाक़ी बाज़ारों से अलग बनाती हैं। यह बाज़ार उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो किफायती दामों पर खरीदारी करना चाहते हैं।

सदर बाजार-

दिल्ली के सदर बाजार के बारे में तो आपने सुना होगा, जहां पर कम कीमत पर सामान खरीदा जा सकता है। ऐसा ही एक सदर  बाजार (sadar market) गुरुग्राम में लगता है, जिसको गुरुग्राम के रत्न के नाम से जाना जाता है। सदर बाजार में फैशन के हिसाब से कम कीमत पर कपड़े खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर शादी के लिए सामान किराए पर भी सामान मिल जाता है।

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट-

फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद बाजार (old freedabad market) सबसे पुराना बाजार कहा जाता है। यह बाजार दिल्ली के सरोजनी नगर और लाजपत नगर (lajpat nagar) की तरह ही सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस बाजार में हर सीजन के कपड़ों के साथ-साथ घर की जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं। लेकिन यहां पर हमेशा काफी भीड़ रहती है, इसके लिए शॉपिंग के लिए जाएं तो कभी भी अपनी कार न लेकर जाएं, भीड़ में फंस सकते हैं।

बल्लभगढ़ मार्केट-

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बाजार (Ballabhgarh Market) में शायद ही ऐसा कोई सामान होगा जो न मिलता हो। यह बाजार ऑल इन बाजार कहा जाता है, जहां पर कम पैसों में अच्छी शॉपिंग की जा सकती है। इस बाजार से सर्दियों की शॉपिंग 500 रुपये में कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर वुलन के कुर्ते के सेट अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं।