Rajasthan घूमने की है तैयारी तो इन जगहों पर जरूर करें विजिट, यहां जैसा मजा नहीं आएगा कहीं दूसरी जगह

Best Tourist Place In Rajasthan : कई लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है तथा वह अपनी बगदाद भरी जिंदगी से रिलैक्स होने के लिए ऐसी जगह की तलाश करते रहते हैं जहां वो अपने कुछ पल शांतिपूर्वक तरीके से बिता सके। आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान की उन बेस्ट जगह के बारे में जहां अगर एक बार घूम आए तो  वहां का शांतिपूर्वक माहौल और वहां की सुंदरता आपको वहां दोबारा खींच ले जाएगी। चलिए जानते हैं राजस्थान में घूमने योग्य बनी इन बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News : (best places to visit in Rajasthan) भारत के सबसे सुंदर तथा सांस्कृतिक रूप से बने राज्य राजस्थान में कई ऐतिहासिक किले, शानदार महल तथा कई सुंदरता की क्वीन कहीं जाने वाली खूबसूरत जगह है। अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है तथा कही ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान की ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट रह सकती हैं। राजस्थान की इन जगहों पर विजिट करके (Best Tourist Place In Rajasthan) आप अपने पलों को यादगार बना सकते हैं।


अगर आप राजस्थान की सैर (Rajasthan Tourism) का प्लान बना रहे हैं, तो यहां ऐसी अनगिनत जगहें हैं जो आपका दिल जीत लेंगी। तो आइए राजस्थान में घूमने के लिए 5 जगहों (Tourist Places in Rajasthan) के बारे में बताते हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। इन जगहों पर आपको काफी एक्पीरिएंस मिलेगा।


1) Jaipur  


राजस्थान की राजधानी (capital of rajasthan) जयपुर शहर अपने गुलाबी रंग के घरों और हवेलियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यह शहर राजपूताना शान और शौर्य की जीती-जागती मिसाल है। यहां का हवा महल (Jaipur Hawa Mahal) अपनी अनोखी संरचना के लिए जाना जाता है, जिसकी खिड़कियों से राजपरिवार की महिलाएं बाहर का नजारा देखा करती थीं। शहर से थोड़ा दूर स्थित आमेर का किला अपनी भव्यता और पहाड़ी पर स्थित होने के कारण एक अलग ही छाप छोड़ता है।


2) Udaipur


उदयपुर को राजस्थान का सबसे रोमांटिक शहर (most romantic city) माना जाता है। यह शहर अपनी खूबसूरत झीलों और शानदार महलों के लिए मशहूर है। सिटी पैलेस से झील और पूरे शहर का नजारा देखते ही बनता है। 


संकरी गलियों में घूमना, बागोर की हवेली में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखना और झील में शाम की नाव की सवारी करना उदयपुर को यादगार बनाता है।


3) jodhpur


जोधपुर अपने नीले रंग के मकानों और विशाल किले के कारण 'ब्लू सिटी' और 'सन सिटी' के नाम से मशहूर है। यहां का मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort) शहर से सैकड़ों फीट ऊपर एक चट्टान पर बना हुआ है और दुनिया के बड़े किलों में से एक है। किले से पूरे नीले शहर का नजारा बहुत ही लुभावना लगता है। यहां और भी कई पैलेस हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं।


4) Jaisalmer


जैसलमेर एक ऐसा शहर है जो लगता है जैसे किसी फेयरी टेल से निकल कर आया हो। यहां के पीले बलुआ पत्थर से बने महल और हवेलियां सूरज की रोशनी में सोने की तरह चमकते हैं, इसलिए इसे 'गोल्डन सिटी' (golden city) कहा जाता है। जैसलमेर किला दुनिया के चुनिंदा रहने लायक किलों में से एक है। पटवों की हवेली और सालिम सिंह की हवेली (Salim Singh's Haveli) की नक्काशी देखने लायक है।


5) Pushkar


अजमेर के पास स्थित पुष्कर एक शांत और पवित्र शहर है। यह भगवान ब्रह्मा के एकमात्र मंदिर के लिए मशहूर है। पुष्कर झील (Pushkar Lake) के चारों ओर बने 52 घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। यहां की संकरी गलियों में बने मंदिर, साधुओं की उपस्थिति और शांत वातावरण एक अलग ही शांति देती है। 


साल में एक बार लगने वाला पुष्कर मेला दुनिया के सबसे बड़े पशु मेलों (Largest cattle fair) में से एक है, जो अपने रंग-बिरंगे कार्यक्रमों और ऊंटों की दौड़ के लिए जाना जाता है।