Delhi के बाजारों में खरीदने हैं सस्ते सूंदर कपड़े, लाइट, अफगानी मेवा तो नोट कर लें एड्रेस, बन जाएगी दिवाली

Delhi - दिल्ली के कई बाज़ार पूरे देश में मशहूर हैं, जिनमें कुछ एशिया के सबसे बड़े बाज़ार माने जाते हैं. यहां कहीं कपड़ों का बाजार है तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं (electronic goods) का और अन्य कई और भी ऐसे बाजार हैं जहां पर इस दिवाली से पहले आप खरीदारी करने जा सकते हैं. 
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली के कई बाज़ार पूरे देश में मशहूर हैं, जिनमें कुछ एशिया के सबसे बड़े बाज़ार माने जाते हैं. यहां कहीं कपड़ों का बाजार है तो कहीं इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं (electronic goods) का और अन्य कई और भी ऐसे बाजार हैं जहां पर इस दिवाली से पहले आप खरीदारी करने जा सकते हैं. 

भागीरथ पैलेस -

भागीरथ पैलेस (Bhagirath Palace) एशिया का सबसे बड़ा बिजली के उपकरणों वाला बाजार है. यह बाजार दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है. भागीरथ पैलेस बिजली के उपकरण, प्रकाश व्यवस्था, लैंप, स्विच और सजावट की वस्तुओं के लिए वन-स्टॉप थोक बाजार है. यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन बंद रहता है. आप इस बाजार में सुबह 11:30 बजे से लेकर रात के 7:00 बजे तक कभी भी आ सकते हैं.

गांधी नगर -

पूर्वी दिल्ली में स्थित, गांधी नगर (Gandhi Nagar) एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड/कपड़ा बाजार है. यहां आपको बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के कपड़े थोक कीमतों पर मिल जाएंगे, जिसमें कुछ की कीमत 50 रुपये से भी कम होती है. यह बाजार सिर्फ सोमवार के दिन बंद रहता है बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक आ सकते हैं.

नेहरू प्लेस -

कंप्यूटर हार्डवेयर, डेस्कटॉप, प्रिंटर, प्रिंटर कार्ट्रिज, स्कैनर, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क इत्यादि और अन्य परिधीय उपकरणों के लिए दिल्ली का नेहरू प्लेस (nehru palace) दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा आईटी बाजार है. आईटी से संबंधित कोई भी चीज जो अन्य बाजारों में मिलना मुश्किल है, आप उसे यहां से लें सकते हैं. यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन बंद रहता है बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 7:00 बजे तक आ सकते हैं.

नबी करीम मार्केट-

सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी नबी करीम मार्केट (Nabi Karim Market) है. इस मार्केट के बारे में आपने शायद ही सुना होगा, कि यह मार्केट अपने सस्ते और फैशनेबल बैग्स के लिए एशिया में काफी प्रसिद्ध है. इस मार्केट के दुकानदारों ने बताया है कि ये बैग मार्केट भारत और एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है. यह मार्केट केवल रविवार के दिन ही बंद रहती है. जबकि बाकी के दिनों आप यहां सुबह 9:00 से लेकर रात के 8:00 तक आ सकते हैं और अपने मनपसंद बैग्स की शॉपिंग कर सकते हैं.

चांदनी चौक-

एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला और ड्राइ फ्रूट्स बाजार दिल्ली के चांदनी चौक (chandani chowk) में फतेहपुरी मस्जिद के पास खारी बावली में स्थित है. यह बाजार मसाले, जड़ी-बूटियां और अन्य खाद्य उत्पाद जैसे सूखे मेवे, चाय, चावल, पापड़, चीनी, बादाम, काजू और अन्य बहुत कुछ उपलब्ध करवाता है. यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन बंद रहता है बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 11:30 बजे से लेकर रात के 6:30 बजे तक आ सकते हैं.

सदर बाजार-

दिल्ली के सदर बाजार (sadar market) को एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार कहा जाता है, जहां कपड़े, घरेलू सामान, मेकअप और खिलौने जैसी कई चीज़ें बहुत सस्ते दामों पर मिलती हैं. यह बाजार रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन सुबह 11:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है.

आजादपुर-

आजादपुर (Ajadpur market) फल और सब्जी मंडी एशिया की सबसे बड़ी फलों और सब्जियों की मंडी है. इस मंडी से हर तरह की फल सब्जी मिलती हैं और यहीं से पूरे भारत के अन्य बाजारों में सब्जियों और फलों भेजी जाती हैं. वहीं यहां के दाम भी बाकी किसी बाजार से काफी कम होते हैं. यह मंडी सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे खुली रहती है.

इन बाजारों के अलावा भी दिल्ली में कहीं ऐसे बाजार है, जहां पर आप खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं और उन्हें देश के कई बड़े बाजारों में से एक गिना जाता है, इनमें से करोल बाग जूता बाजार एक ऐसा बाजार है, जहां आप जा सकते हैं. वहीं इसके अलावा चांदनी चौक के के छोटे बड़े बाजारों में भी आप इस दिवाली से पहले खरीदारी करने जा सकते हैं.