दिवाली पर करनी है घर की सफाई तो नहीं बहाना पड़ेगा पसीना, इन आसान तरीकों से मिनटों में चमकेगा मकान
clean home Tips : अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। कई घरों में तो दिवाली की सफाई शुरू कर दी गई है। कई बार काम के चलते दिवाली की सफाई अक्सर लोगों को थका देती है, तो वो ऐसे सोचते हैं कि कोई ऐसा तरीका मिल जाए कि बिना थके ही क्लीनिंग हो जाए। अगर आप भी यही सोचते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आप कुछ आसान तरीको (clean home Tips) को अपनाकर मिनटों में मकान चमका सकते हैं।
HR Breaking News : (clean home Tips) दिवाली का त्योहार खुशी, रोशनी ओर नए पन का प्रतीक माना जाता है। लेकिन त्योहार से पहले घर की सफाई लोगो को थका देती है। अगर आप भी दिवाली से पहले अब घर की सफाई करने का सोच रहे हैं तो अब आपको किसी बहाने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो दिवाली की सफाई (diwali ki safai) को आसान बना देगा।
सबसे पहले तो करें ये काम
दिवाली की सफाई (tips to clean home) के दौरान बड़ा काम यह होता है कि जो चीजें यूज में न हो, उनको अलग करना। पुराने कपड़ों को दान कर दें, और अगर कुछ सामान टूट गया है तो उसे फेंक दें। क्योंकि टूटा सामान घर का लुक खराब करते हैं और साथ ही इनमे नेगेटिव एनर्जी भी आती है। ऐसा करने से घर हल्का और पॉजिटिव भी लगेगा। बता दें कि जैसे ही बारिश का मौसम चला जाए तो बिस्तर को धूप दिखाएं, ताकि बैक्टीरिया कम हो और बदबू भी ना आएं।
कुछ दिन पहले थोड़ी-थोड़ी करें सफाई
दीवाली (diwali ki safai kaise karen) आने में जैसे ही थोड़ा समय तो कुछ दिन पहले थोड़ी-थोड़ी सफाई करें, जैसे किसी दिन किचन का हिस्सा और कभी स्टोर रूम की सफाई करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे घर की सफाई होगी और एक साथ साफ करने की टेंशन भी नहीं बढ़ेगी। इससे आप थकेंगे भी नहीं और साथ ही सफाई आसान और मजेदार लगेगी। क्योंकि इस तरीके से आप सब कुछ आराम से प्लांनिंग के साथ कर रहे होंगे।
छोटी-छोटी सफाई से घट जाएगा काम
जब आप सफाई (kaise kre diwali ki sfai) को डेली रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, तो सफाई आसान हो जाती। अगर आप रोज सिर्फ आधा घंडा भी सफाई करते हैं तो फिर आपको डीप क्लीनिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में आपको बड़े काम करने की जरूरत नहीं है।
छोटी-छोटी सफाई जैसे कि डस्टिंग करना, किचन काउंटर पर रखें सामान को हटाकर क्लीन करना, हार बार बर्तन धोने के बाद सिंक साफ करना, कहीं जाले दिखे तो उन्हें हटा दें, इससे आपको डीप क्लिनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे घर फ्रेश दिखता है और त्योहार पर मैराथन सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ऐसे करें किचन की सफाई
अगर आप दिवाली की सफाई (Diwali Ki safai) के बारे में सोच रहे हैं तो दिवाली पर सबसे पहले किचन की सफाई करना चाहिए, क्योंकि किचन सबसे ज्यादा गंदगी होती है। किचन में फालतू सामान को निकालकर अलग कर दें, इससे सामान काम होगा और सफाई आसान होगा।
किचन की सफाई के लिए विनेगर, गर्म पानी, डिशवॉश लिक्विड तीनों को मिलाकर होममेड घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इससे काउंटर टॉप और अलमारी क्लीन करें। अगर आपके घर में चिमनी या एग्जॉस्ट फैन है तो हर 15 दिन में उसकी सफाई करते रहें, ताकी ग्रीस की मोटी परत ना जमें।
कैसें करें बेडरूम की सफाई
कई बार लोग बेडरूम को सजाने के चक्कर में इतना सामान रख देते हैं कि सफाई करने में बहुत परेशानी होती है। आप ध्यान रखें कि बेडरूम बहुत भरा हुआ ना हो, उसमे मिनिमम सामान ही रखें। अगर सजावट पसंद है तो डेकोर की चीजों को एक साथ एक ही बॉक्स में भरकर रख दें और जब कोई खास त्योहार (how to clean home) या खास मौकें हो तो ही निकालें। इससे सफाई आसान हो जाएगी और बेडरूम साफ ही दिखेगा।