UP में यहां Delhi से भी सस्ते मिलते हैं काजू, बादाम, अखरोट, सुबह से ही लग जाती है खरीदने वालों की भीड़
HR Breaking News : (Dry Fruits Market) अच्छा जीवन जीने के लिए सबसे पहले में हमारे स्वास्थ्य को सही रखना चाहिए। स्वास्थ्य सही रखने के लिए हर कोई कहता है कि ड्राई फ्रूट का सेवन करना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट का सेवन करने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। ड्राई फ्रूट की कीमतें महंगी होने के कारण हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता है। लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बेहद कम कीमत में मिलते हैं काजू, बादाम तथा अखरोट।
हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद के चौक बाजार (Chowk Bazar of Farrukhabad) के बारे में, जहां आपको दिल्ली से भी कम दामों में ड्राई फ्रूट मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको हजार या 1200 रुपए में मिलने वाले काजू केवल 600 रुपए में मिल जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस बाजार का खजूर काफी मशहूर है। बीते कई सालों से यहां का खजूर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
फर्रुखाबाद के सबसे बिजी मार्ग (Cheapest Dry Fruits) में से एक चौक रोड जहां पर पल्ला मार्ग पर कई सालों से मेवाओं की बिक्री करने के लिए दुकान लोग चलाते आ रहे हैं। यहां के दुकानदारों के पास आपको काजू, बादाम, गरी, किशमिश, छुआरा और अच्छी क्वालिटी की किशमिश की सभी वैरायटी मिल जाएगी। मुख्य रूप से यहां पर आपको बाजार के भाव के बीच में काफी अंतर देखने को मिलेगा। इस बाजार की हरी किशमिश बहुत ही मशहूर है।
यहां खरीदारों की सुबह से ही भीड़ लगी रहती है। फर्रुखाबाद के इस बाजार के मुनक्का की जमकर बिक्री होती है। जिसकी मुख्य वजह यहां मुनक्के का कम रेट है। साथ ही यहां कम रेट में अच्छी क्वालिटी का मुनक्का (Dry Fruits Price List) लोगों को मिल जाता है।
यहां आपको अच्छी क्वालिटी के गोद आसानी से मिल जाएगा। इस समय यहां बाजार में हजारों रुपए तक की बिक्री हो रही है। यहां आपको उच्च क्वालिटी का मेवा (High quality dry fruits) भी आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही यहां पर रेट भी बेहद कम है। जिसके कारण ग्राहकों को भी फायदा मिलता है और उनके बजट के अनुसार ही वह मेंवाओं के खरीदारी होती है।
फर्रुखाबाद (Farrukhabad Market) के चौक रोड के आगे पल्ला मुख्य मार्ग पर ये दुकानें लगती हैं। अगर आप भी उनके यहां पर पहुंचना चाहते हैं तो स्टेशन रोड से चौक और चौक से पल्ला मार्ग पर जा सकते हैं।
यदि आप बस स्टेशन के पास हैं, तो लिंजीगंज मुख्य मार्ग से घूमना होते हुए चौक से पल्ला मार्ग जाकर बनवारी लाल के यहां पहुंचकर खरीददारी कर सकते हैं।