Parenting Tips : आपका लाडला बनता जा रहा है जिद्दी और गुस्सैल तो ऐसे करें सुधार
अक्सर माता-पिता के बीच लड़ाई-झगड़ों की वजह से बच्चों उनके गलत चीजें सिखने लगता है। वह जैसे-जैसे बड़ा होता है तो जिद्द करना और गुस्सा करने लगता है। ऐसे में अगर आप आपने बच्चे को सुधारना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। बच्चों का जिद्दी होना बहुत आम है लेकिन उनका हद से ज्यादा और बात-बात पर जिद्द करना गलत है। इस तरह से उनके व्यवहार में जिद करने की आदत शामिल होती जाएगी। जिसका नकारात्मक (Negative) असर आगे चलकर बच्चे के भविष्य (Future) पर भी पड़ सकता है। इसलिए इससे बचने के लिए माता-पिता को बच्चों की जिद करने की आदत को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। अब इसके लिए माता-पिता क्या कर सकते हैं आइये जानते हैं।
बच्चों पर चिल्लाएं नहीं
अगर आपके बच्चे जिद्दी हैं तो आप उन पर चीखें-चिल्लाएं नहीं बल्कि प्यार से हैंडल करें। शांत रहने पर बच्चे भी ज्यादा शोर-शराबा नहीं करेंगे और आप उनको सही और गलत के बीच में फर्क समझा सकेंगे।
बहस न करें
अगर आप बात-बात पर बच्चों से बहस करते हैं, तो जिद्दी बच्चों को बहस करने की आदत हो जाती है। इससे वो बहस करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसलिए उनको बहस करने का मौका न दें और उनकी बात को ध्यान से सुनें। जब आप बच्चों की बात सुनने लगेंगे तो वो भी आपकी बात पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे और जिद कम करेंगे।
बच्चों के मन की बात समझें
बच्चों के मन की बात को समझने की कोशिश करें। कई बार बच्चे माता-पिता का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए भी जिद करते हैं। हो सकता है कि आपके बच्चे को किसी बात से दिक्कत दे रही हो और वो आपसे कह नहीं पा रहा हो। इसलिए बच्चों पर निगाह रखें और उनकी हरकतों को देखकर उसे समझने की कोशिश करें।
नियम बनायें
आपको कुछ चीजों के लिए नियम बनाने की जरूरत भी है क्योंकि जिद्दी बच्चों को समझाने और उनको डील करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। बच्चों को समझाएं कि नियम तोड़ने पर उन्हें क्या नुकसान हो सकता है। आप लगातार बच्चे को नियम और अनुशासन में रखेंगे तो बच्चे का जिद्दीपन कुछ हद तक कम होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नियम और अनुशासन बहुत ज्यादा सख्त न हो।
बच्चों को बोलने का मौका दें
बच्चों पर केवल अपनी बात न थोपें बल्कि उनको भी बोलने का मौका दें। अगर आप उनको बोलने का मौका देंगे, तो वह भी आपको सुनने की कोशिश करेंगे। साथ ही आपने अपनी बातें भी शेयर करेंगे। समझने और समझाने से बच्चों के साथ हेल्दी रिलेशन बना रहता है।