Parenting Tips : माता पिता में हैं ये आदत तो बच्चे होंगे 100 पर्सेंट सक्सेसफुल

हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा संस्कारी और सक्सेसफुल बने लेकिन ज्यादातर आदते बच्चा अपने माता-पिता से देखकर सिखता है तो आइए जानते है पैरेंट्स की उन खूबियों के बारे में जो उनके बच्‍चे को जिंदगी में सफल बनाने में मदद करती हैं।

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इस बात में कोई शक नहीं है कि पैरेंटिंग स्‍टाइल (parenting style) का बच्‍चों की परवरिश पर बहुत असर पड़ता है। जब भी हम किसी सक्‍सेसफुल बच्‍चे (successful children) को देखते हैं, तो यही कहते हैं कि उसके माता-पिता बहुत अच्‍छे होंगे, उसका घर बहुत अच्‍छा होगा जहां उसे ऐसी परवरिश मिली कि वो अपनी जिंदगी में सफल हो पाया। जी हां, सक्‍सेसफुल बच्‍चों के पैरेंट्स की परवरिश बाकी माता-पिता की परवरिश से थोड़ी अलग होती है और आज इस आर्टिकल में हम आपको सक्‍सेसफुल बच्‍चों के पैरेंट्स की कुछ क्‍वालिटी बताने जा रहे हैं। अगर आप भी अपने बच्‍चे को जीवन में सफल (successful in life) होता हुआ देखना चाहते हैं, तो इन क्‍वालिटीज को जरूर अपना लें।
 

आत्‍मनिर्भर बनाते हैं


जो बच्‍चे अपने जीवन में सफल मुकाम तक पहुंचते हैं, उनके पैरेंट्स उन्‍हें बहुत कम उम्र से ही आत्‍मनिर्भर (Self-reliance) बनना सिखाते हैं। ये लोग किसी और पर निर्भर रहे बिना अपने लक्ष्‍य को पाते हैं। ये खुद अपना सफर तय करते हैं और चीजों को अपने कंट्रोल में रखते हैं। मां-बाप की ये क्‍वालिटी बच्‍चे में अपने आप आ जाती हैं। बच्‍चे अपने आसपास के लोगों से ही सीखते हैं और जब मां-बाप में अच्‍छी क्‍वालिटी होती हैं, तो वे बच्‍चे में भी आ जाती हैं।
 

बच्‍चों के सवालों का जवाब देते हैं


लगभग हर बच्‍च जिज्ञासु होता है और उसके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। हर बच्‍चा सवाल करता है लेकिन कुछ बच्‍चों को ही उनके सवालों का जवाब मिल पाता है। अपने सवालों का जवाब मिलने से बच्‍चे सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भी खूब सीखे और सफल बने, तो आज से ही उसके सभी सवालों का जवाब देना शुरू कर दें।

हारना नहीं है


फेलियर देखकर कोई भी हार सकता है। अपनी इच्‍छा के हिसाब से परिणाम न मिल पाने पर बच्‍चे बड़ी आसानी से हार मान जाते हैं। यह पैरेंट्स की जिम्‍मेदारी है कि वो अपने बच्‍चे को फेलियर के बारे में समझाएं और उसे इसके साथ डील करने का तरीका भी बताएं। सक्‍सेसफुल बच्‍चे फेलियर को आसानी से स्‍वीकार कर लेते हैं और इसे अपनी सफलता की सीढ़ी बनाते हैं।

आशावादी बनाते हैं


आशावादिता किसी भी काम को जल्दी पूरा करने में मदद करती है। सकारात्मक दृष्टिकोण के बिना, कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रयास कर ले, कोई काम कभी पूरा नहीं कर सकता। किसी चीज को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प और उसमें निरंतर रुचि रखना आपको आशावादी बनता है और कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।


सफल लोगों की एक प्रमुख विशेषता यह होती है कि वे दूसरों का सम्मान करना नहीं छोड़ते। यही बात उन लोगों को दूसरों से अलग बनाती है जो जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं। इतनी सारी सफलताओं और उपलब्धियों के बावजूद घमंड न आना और दूसरों का सम्‍मान करना एक बहुत अच्‍छा और बड़ा गुण है।