देश की राजधानी Delhi में इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते काजू बादाम, झोला भरकर ले जाते हैं लोग
cheapest dry fruits : ड्राई फ्रूट का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। ड्राई फ्रूट खाने से हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। ड्राई फ्रूट्स की कीमतें (dry fruits prices) महंगी होने के कारण हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता है। अगर आप भी सस्ती कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले ड्राई फ्रूट खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के उस बाजार के बारे में जहां बेहद कम कीमत में मिलते हैं काजू और बादाम।
HR Breaking News : (dry fruits markets) अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में ड्राई फ्रूट का होना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा भी दी जाती है। ड्राई फ्रूट की कीमतें काफी महंगी होती है जिनकी वजह से हर कोई ने खरीद पाने में समर्थ नहीं होता है।
ऐसे में ज्यादातर लोग उन बाजारों की तलाश करते रहते हैं जहां से वो सस्ते दामों में ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी (dry fruits at cheap prices) कर सके। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली के उस बाजार के बारे में जहां बेहद कम कीमत में मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स।
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। यहां पर कई ऐसे मार्केट्स हैं, जहां पर आप उचित रेट पर ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। लेकिन इन मार्केट्स में खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) की बात ही अलग है।
खास बात यह है कि इस मार्केट में सिर्फ ड्राई फ्रूट्स ही बेचे जाते हैं। ऐसे में अन्य मार्केट के मुकाबले खारी बावली मार्केट ड्राई फ्रूट्स का रेट (dry fruits rate) काफी सस्ता होता है। खास बात यह है कि यह मार्केट पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक (Delhi's Chandni Chowk) इलाके में स्थित है। यहां पर आप येल्लो लाइन मेट्रो (yellow line metro) से भी जा सकते हैं। कहा जाता है कि खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) ड्राई फ्रूट्स के लिए पूरे भारत में फेमस है। इसकी गिनती एशिया के सबसे बड़े थोक मार्केट में होती है। यहां दुनिया में उपजाई जाने वाले सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं।
विदेशी फ्रूट्स भी है इस बाजार में उपलब्ध
यही वजह है कि दूसरे राज्यों से व्यापारी और दुकानदार भी यहां से देसी- विदेशी ड्राई फ्रूट्स (Desi-Videshi Dry Fruits) की खरीदारी करते हैं। क्योंकि इस मार्केट में ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits in the market) काफी सस्ते मिलते हैं। खारी बावली मार्केट में अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका सहित कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात होता है।
इस मार्केट के अंदर एक लाइन में लगभग एक हजार से ज्यादा मसाले और ड्राई फ्रूट्स की दुकाने हैं। यहां पर थोक और रिटेल खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
बाजार खुलने का समय
इस मार्केट में काजू, बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुहरा औऱ खजूर सहित कई तरह के देशी- विदेशी ड्राई फ्रूट्स सस्ते और उचित रेट (dry fruits rates) पर मिल जाएंगे। हालांकि, पिछले साल की तुलाना में इस साल कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है। फिर भी लोग यहां से झोला भरकर ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी (Shopping for dry fruits) करते हैं।
यहां पर आपको 800 से 900 रुपये के बीच एक किलो काजू मिल जाएगा। वहीं, आपको दूसरी जगहों पर एक किलो काजू के लिए 1100 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप इस दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी (Shopping for dry fruits on Diwali) करना चाहते हैं, तो खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) की विजिट जरूर करें।
यहां आने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक (chandni chowk metro station) है। वहीं, बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है। यहां से आप ड्राई फ्रूट्स के अलावा मसाले भी उचित रेट पर खरीद सकते हैं।