India में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते काजू, बादाम, अखरोट, रेट सुनते ही कई कई किलो खरीदते हैं लोग
HR Breaking News (Cheap Dry Fruit market)। ड्राईफ्रूट्स शरीर के लिए बेहद ही लाभकारी होते हैं। ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और आजकल कई लोग दिन की शुरुआत इन्हें खाकर करते हैं।
ड्राई फ्रूट्स की कीमत (dry fruits price) इतनी ज्यादा होने की वजह से लोगों के लिए इनका सेवन कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर काफी कम कीमत में ही ड्राई फ्रूट मिल जाते हैं।
यहां पर मिलते हैं सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट
दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक इलाके में स्थित खारी बावली बाजार मुगल काल से चला आ रहा एक प्रसिद्ध बाजार है। यहां पर काफी सस्ती कीमत में देसी और विदेशी ड्राई फ्रूट (Exotic dry fruits) मिल जाते हैं। यह जगह आज भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी उस समय थी।
दोनों तरह के ड्राई फ्रूट मिलते हैं सस्ते में
यहां अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों से ड्राई फ्रूट्स की डिमांड होती है। खारी बावली में करीब 6000 दुकानें हैं, जहां आपको हर प्रकार की वैरायटी मिल जाएगी। काजू, बादाम, (Almond Price in Khari Baoli) किशमिश, पिस्ता, खजूर, अंजीर, अखरोट, मुनक्का और छुहारा जैसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
ड्राई फ्रूट्स की कीमतें
खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स कीमतें अनुमानित कीमतें स प्रकार हैं:- बादाम: 600 – 2000 प्रति किलो, काजू: 600 – 1000 रुपये प्रति किलो, किशमिश: 200 – 800 रुपये प्रति किलो, (Khari Baoli Dry fruit price) अखरोट: 640 – 1200 रुपये प्रति किलो, पिस्ता: 1100 प्रति किलो, अंजीर: 1200 प्रति किलो, मुनक्का: 800 प्रति किलो, ब्लूबेरी: 1600 प्रति किलो के हिसाब से मिलती है।
थोक और खुदरा दोनों ही तरह से मिलता है सामना
खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स की कीमतें आसपास के बाजारों की तुलना में काफी कम होती हैं, इस वजह से ये मार्केट थोक और खुदरा दोनों ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
बाजार खुलने और बंद होने का समय
खारी बावली (Khari Baoli Location) बाजार सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। हालांकि ये बाजार हर रविवार को बाजार बंद रहता है।
ऐसे पहुंचें खारी बावली
खारी बावली पहुंचने के लिए चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरें, वहां से आप पैदल या बैटरी रिक्शा लेकर खारी बावली पहुंच सकते हैं। अगर आप यहां बस से जाते हैं तो लाल किला पर उतरें और वहीं से पैदल या रिक्शा के माध्यम से बाजार तक पहुंचें। लाल किला या चांदनी चौक (Chandni Chowk) से बाजार केवल 10-15 मिनट की पैदल दूरी पर है।
त्योहारों पर लगी रहती है भीड़
दिल्ली की खारी बावली में त्योहारों के मौसम में यहां इतनी भीड़ होती है कि बाजार में चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि अगर आप बढ़िया क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स को काफी सस्ती कीमत (Khari Baoli Dry fruit price range) में लेना चाहते हैं, तो खारी बावली जरूर जाएं।