Delhi की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, 100 रुपये में जैकेट, 20 रुपये में मफलर, 1000 रुपये में भर जाएगा झाेला

अगर आप भी में गर्म कपड़े खरीदने की कर रहे है तैयारी तो आपको बता दे Delhi की इन 4 मार्केट के बारे में जहां से आप बिल्कुल कम कीमत पर खरीदारी कर सकते है, आइए खबर में जानते है इन मार्केट के बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News, Digital Desk - उत्तर भारत में सर्दी शुरू हो चुकी है. सुबह और शाम गर्म कपड़े पहने बिना रहना मुश्किल होता है. बाइक, ऑटो जैसे वाहनों पर ट्रैवल करने पर तो पक्का सर्दी लग ही जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि सर्दी से बचने का बंदोबस्त (winter shelter) करके ही घर से निकला जाए. सर्दियों का बंदोबस्त मतलब गर्म कपड़े. यदि आप सस्ते गर्म कपड़े (cheap warm clothes) खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के इन बाजारों में एक बार जरूर घूम लेना चाहिए. ऐसे-ऐसे बाजार हैं, जहां पर 100 रुपये से जैकेट शुरू हो जाती हैं और 20-20 रुपये में कैप और मफलर मिल जाते हैं. तो आप इस खबर का स्क्रीनशॉट ले लीजिए या वॉटसऐप पर शेयर कर लीजिए. इसमें आपको मार्केट की जानकारी ही नहीं, मार्केट तक पहुंचने का रास्ता भी बताया जाएगा.

एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कुछ लोग इन बाजारों में फेस्टिवल से पहले खरीदारी करने जाते हैं. परंतु फेस्टिवल सीजन में ग्राहक अधिक होने की वजह से कीमतें अधिक कर दी जाती हैं. अभी का समय सबसे बेहतर है. फेस्टिवल बीत चुका है और अब कम दामों पर कपड़ों और जूतों की खरीदारी की जा सकती है. इन बाजारों में केवल गर्म कपड़े ही नहीं, और भी कई तरह की आइटम्स खरीदी जा सकती हैं. एक जरूरी बात ये भी ध्यान में रखनी चाहिए कि सोमवार को अधिकतर बाजार बंद रहते हैं. तो चलिए बात करते हैं ऐसी ही फेमस मार्केट्स की.


नंबर 1 : चांदनी चौक


दिल्ली ही नहीं, दिल्ली के बाहर रहने वाले लोग भी इस बाजार के बारे में अच्छे से जानते हैं. लाल किला के सामने वाली रोड चांदनी चौक है. कश्मीरी गेट आईएसबीटी से यहां पहुंचने के लिए आप बस पकड़ सकते हैं और केवल 5 रुपये में आपको लाल किला के सामने उतार दिया जाएगा. यहां से आप पैदल चांदनी चौक के बाजार घूम सकते हैं. यहां पर शादी के लिए लहंगे, शेरवानी, सूट, आर्टिफिशियल गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बिजली का सामान, गर्म कपड़े काफी कम दाम में खरीद सकते हैं.

 नंबर 2 : सरोजनी


नाम ही काफी है. दिल्ली के रहने वाले लोग इस मार्केट को केवल ‘सरोजनी’ के नाम से जानते हैं. सरोजनी के साथ बाजार या मार्केट शब्द तक नहीं जोड़ा जाता. यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए हर तरह के कपड़े खरीदे जा सकते हैं. सर्दियों के लिए अच्छा-खासा कलेक्शन उपलब्ध रहता है. यदि आप बारगेन (सौदेबाजी) करने में अच्छे हैं तो 500 रुपये वाली जैकेट को 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली से सरोजनी नगर पहुंचने के लिए सबसे अच्छा रूट रहेगा मेट्रो का. नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से लगभग 30 मिनट में आप सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. किराया 30 रुपये है. पहले आपको येलो लाइन पकड़कर दिल्ली हाट जाना होगा. दिल्ली हाट से पिंक लाइन पकड़कर आप सीधा सरोजनी नगर पहुंचेंगे.

नंबर 3 : लाजपत नगर


सरोजनी की ही तरह लाजपत नगर भी काफी फेमस है. यहां पर सस्ते कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल जूलरी तक काफी सस्ते में मिल जाती है. लाजपत नगर इतना फेमस है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके पास में ही हजरत निजामुद्दीन की दरगाह भी है. इसके साथ लगती अमर कॉलोनी बाजार भी आप लगे हाथ घूम सकते हैं. यहां बाजार में घूमने का मजा ही कुछ और है. इस बाजार में आपको बड़े और महंगे ब्रांड्स भी ले सकते हैं.

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से 30 रुपये का टिकट लेकर आप लाजपत नगर पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको सेंट्रल सेक्रेटरिएट पर वायलट लाइन (Violet line) पकड़नी होगी. यहां से चौथा स्टेशन लाजपत नगर है. मेट्रो में आपको लगभग 25 मिनट का समय लगेगा.

नंबर 4 : करोल बाग


करोल बाग भी कपड़ों और जूतों के लिए जाना-पहचाना और पुराना बाजार है. यहां का बाजार काफी बड़ा है. इसी के अंदर मशहूर गफ्फार मार्केट भी है. यहां गर्म कपड़े, जूते और इलेक्ट्रोनिक्स आइटमें काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं. शाम के समय फुटपाथ पर भी सेल लगती है, जहां से 20-20 रुपये में टोपियां और मफलर मिल जाते हैं. यदि आप बारगेन कर सकते हैं तो फिर आपके लिए इससे अच्छी मार्केट नहीं मिलेगी. यहां पर बड़े ब्रांड्स के शोरूम भी हैं.

इस बाजार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन (nearest metro station) करोल बाग है. नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से यहां पहुंचने के लिए आपको मात्र 15 मिनट लगेंगे. आपको 20 रुपये का टिकट लेना होगा. नई दिल्ली स्टेशन से राजीव चौक पर मेट्रो बदलनी होगी. यहां से आपको ब्लू लाइन मेट्रो (द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जाने वाली) पकड़कर करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. यहां से आप पैदल या फिर रिक्शा से बाजार में घूम सकते हैं. इसी बाजार के पास टैंक रोड मार्केट भी है. यहां से होलसेल प्राइस पर कोट पैंट सूट, गर्म कपड़े, जीन्स पैंट, शर्ट और टी-शर्ट मिल जाते हैं.