Delhi के में इन 5 बाजारों में मिलती हैं सबसे सस्ती जींस पैंट्स, ऑनलाइन सेल से भी सस्ता है सामान
HR Breaking News - (Delhi Cheapest Market) कई लोगों को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है। अगर आप भी शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश में है जहां आपको बेहद कम कीमत में मिले ब्रांडेड कपड़े तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में छिपे उस बाजार के बारे में जहां आपको बेहद कम पैसों में मिल जाएगी जींस की पेंट्स। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं राजधानी दिल्ली के इन बाजारों के बारे में विस्तार से।
Connaught Place
आपको बता दे कि कनॉट प्लेस (Connaught Place In Delhi) में स्थित मोहन सिंह पैलेस के अंदर एक बहुत बड़ी मार्केट लगती है, जहां केवल रेडीमेड कपड़े और जींस ही मिलते हैं। ये मार्केट जींस की खरीदारी (shopping for jeans) के लिए बहुत फेमस है, जहां बहुत कम दामों में ब्रांडेड जींस मिल जाती है। यहां नॉर्मल जींस 300 रुपए में मिलने शुरू हो जाती हैं। इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है।
Kalindi Kunj
साउथ दिल्ली के कालिंदी कुंज में भी ब्रांडेड कपड़ों की मार्केट (branded clothing market) हमेशा लगी रहती है। यहां आपको पटरी मार्केट से लेकर शोरूम तक के कपड़ों में भारी डिस्काउंट मिल जाएगा। लड़कियों और लड़कों के लिए जींस सभी वैरायटी मिल जाएंगी। इनकी कीमत 200 से 1000 रुपए तक रहती है।
tank road
अगर सस्ती जींस की खरीदारी करनी हो तो करोल बाग (Karol Bagh) के टैंक रोड को कैसे भूल सकते हैं, जहां केवल जींस ही मिलती है। इस मार्केट में लोग दूर-दूर से थोक में खरीदारी करने के लिए आते हैं। यहां आपको जींस का 6 पीस का बंडल दो से ढाई हजार रुपए में मिल जाएगा।
Old Rajendra Place
दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र प्लेस भी ब्रांडेड और सस्ती जींस की खरीदारी (shopping for cheap jeans) करने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां जींस बनाने की फैक्ट्री मौजूद हैं। इस जगह पर आपको 50% डिस्काउंट पर मेल और फीमेल दोनों के लिए ब्रांडेड जींस मिल जाएंगी।
Mahipalpur
महिपालपुर भी जींस की खरीदारी के लिए अच्छी मार्केट (good market) है, जहां पर हर समय ब्रांडेड जींस की सेल लगी रहती है। अगर आपको थोक में खरीदारी करनी हैं तो आप यहां शॉपिंग के लिए जा सकते हैं।