लाखों खर्चने की नहीं है जरूरत, Delhi में इन जगहों पर मिलते हैं सस्ते से भी सस्ते सोफे कुर्सियां और बैड

Delhi - जब भी हम घर का सामान खरीदने जाते हैं, तो हमारा पहला मकसद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी ढूंढना होता है। चाहे वह बेड हो या सोफा, दुकानदार अक्सर दो गुना दाम बताते हैं, जिससे लोग निराश हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली की एक ऐसी सस्ती मार्केट के बारे में बताने जा रहे है जहां फर्नीचर का सामान बेहद सस्ता मिलता है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Furniture Market) जब भी हम घर का सामान खरीदने जाते हैं, तो हमारा पहला मकसद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी ढूंढना होता है। चाहे वह बेड हो या सोफा, दुकानदार अक्सर दो गुना दाम बताते हैं, जिससे लोग निराश हो जाते हैं। ऐसे में या तो ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) एक विकल्प बनता है, या फिर घर को सजाने का सपना अधूरा रह जाता है।


लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली में एक ऐसी सस्ती मार्केट है, जहां फर्नीचर का सामान बेहद सस्ता मिलता है, तो आप क्या कहेंगे? शायद देखने के लिए निकल जाएंगे कि कहां ऐसी मार्केट जो इतना सब सस्ते में देती है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर तक फैले इस मार्केट की, जहां ये सब कम दाम में मिलता है। चलिए बताते हैं इस मार्केट के बारे में।

दिल्ली की इस जगह से खरीदें फर्नीचर-

घर के इंटीरियर को और भी शानदार बनाने के लिए अच्छे फर्नीचर का रोल हमेशा अहम होता है। अगर आप भी अपने ऑफिस और घर के इंटीरियर को संवारना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं देश की राजधानी दिल्ली के उस मार्केट के बारे में जहां आप काफी नए ट्रेंडी फर्नीचर खरीद सकते हैं। खास बात है दिल्ली के इस मार्केट से आप बेहद कम पैसों में काफी शानदार फर्नीचर खरीद सकते हैं। (Buy furniture from this place in Delhi)

 

अच्छी तरह से सजा हुआ घर एक ऐसी जगह है जहां लोग शांति और आराम महसूस करते हैं। घर के इंटीरियर को सजाने के लिए फर्नीचर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फर्नीचर न केवल वहां रहने वालों के लाइफस्टाइल को दिखाता है, बल्कि यह घर के आकर्षण को भी बढ़ा देता है। इसलिए, घर के ट्रेंडी कलेक्शन को हमेशा अपडेट करते रहना भी काफी जरूरी है।

पश्चिम दिल्ली में है ये मार्केट-

फ़तेह नगर (fateh nagar) और तिलक नगर (tilak nagar) के बीच स्थित पश्चिमी दिल्ली का यह फर्नीचर मार्केट एक लोकप्रिय जगह है। यहाँ लंबी कतारों में सजी दुकानें तरह-तरह के फर्नीचर, जैसे सोफा, बेड और डाइनिंग टेबल की विशाल रेंज पेश करती हैं। आप डिजाइनर पर्दे और गद्दे जैसी घर की सजावट से जुड़ी चीजें भी यहां खरीद सकते हैं, जो इसे घर के लिए खरीदारी करने की एक बेहतरीन जगह बनाती हैं।


बेहद कम कीमत में मिलेगा बैड-

फर्नीचर दुकानदारों का कहना है इनकी दुकान इस मार्केट में 23 सालों से चल रही है, वहीं ये मार्केट 25 सालों से चलती आ रही है, उन्होंने बताया इस मार्केट में आपको ना केवल नया बल्कि सेकेंड हैंड फर्नीचर (furniture) भी किफायती दाम में मिल जाएगा, इस मार्केट में आपको नया डबल बैड 7500 रु में मिल जाएगा।

सोफा मिल जाएगा सस्ता-

वहीं सोफा आपको 5000 रु में मिल जाएगा, साथ ही सेकेंड हैंड डबल बैड (second hand double bad) इस बाजार में आपको मात्र 4000 रु में मिल जाएगा। इस कीमत में तो आपको नया ब्रांडेड गद्दा भी नहीं मिलेगा। वहीं इस बाजार में आप अपने मुताबिक से बैड कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
 

40 हजार में ले सकते हैं पूरा सामान-

वहीं इस मार्केट में आपको फर्नीचर (furniture) से जुड़ी हर एक चीज मिल जाएगी, जिसमें बैड, टेबल, सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और दूसरे कई आइटम मिल जाएंगे। अगर आप 2 बीएचके फ्लैट के लिए यहां से फर्नीचर लेते हैं, तो मात्र 40 हजार में पूरा सामान ले सकते हैं।
 

मार्केट का टाइम और कहां है जगह-

इस मार्केट के टाइम की बात की जाए तो मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुलता है। वहीं लोकेशन की बात की जाए तो ये फतेह नगर में मौजूद है, जिसका पास का मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है। (market time)