भारत के सबसे साफ-सुथरे गांव में होती है इन 5 की गिनती, एक बार जरूर देख लें

Clean Village in India : देशभर में कई ऐसे गांव है जोकि काफी ज्यादा साफ सुधरे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के सबसे ज्यादा साफ सुथरे गांव (Clean Village) कौन से हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन पांच गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

HR Breaking News (Clean Village) देशभर में कई ऐसे गांव है जोकि काफी ज्यादा खूबसूरत है। वहीं कुछ ऐसे गांव भी है जोकि काफी ज्यादा साफ सुधरे है। इन गांव (Best Villages in India) की गिनती देशभर के साफ सुथरे गांव में की जाती है। इन गांव की खूबसूरती को देखकर हर किसी का मन मोहित हो जाता है। खबर में जानिये इन गांव के बारे में।

 


मौलिन्नौंग गांव है सबसे खूबसूरत 

 

मेघालय का ये छोटा सा गांव मौलिन्नौंग एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव के रूप में जाना जाता है। इस गांव में चमचमाती साफ-सुथरी सड़कें स्थानीय लोगों (Mawlynnong Village) की मेहनत का नतीजा रहने वाला है। इस गांव में बांस के कूड़ेदान मौजूद रहते हैं और हर रोज लोग रास्ते की सफाई करते हैं। यहां पर प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है और पूरे रास्ते में फूलों की क्यारी लगी है। इस गांव में पेड़ की जड़ों से बना ब्रिज है।

 


नागालैंड का ये गांव भी है शामिल 

 

नागालैंड की पहाड़ियों में बसा छोटा सा गांव कोनोमा है। कोनोमा को ग्रीन विलेज के नाम से भी जाना जाता है। इस गांव के लोग जंगल और जंगली-जानवरों की सुरक्षा करते हैं और रास्तों (Konoma Villages in India) को काफी ज्यादा साफ-सुथरा रखते हैं। ऑर्गेनिक फार्मिंग और कूड़े के मैनजेमंट का काम इस गांव के लोग शानदार तरीके से किया जाता है। सुंदर नजारे और साफ-सफाई के साथ कोनोमा गांव काफी ज्यादा खूबसूरत मानी जाती है।

 


पंसारी गांव में मिलेगी मॉडर्न टेक्निक 
 
गुजरात का पंसारी गांव में आपको मॉडर्न टेक्निक मिल जाती है। इसके साथ ही पारंपरिक दिक्कतों (Pansari Village) को सॉल्व करने का काम कर रहा है। इस गांव में वाईफाई, सोलर स्ट्रीटलाइट के साथ इस गांव में कूड़े और पानी का अच्छा मैनेजमेंट किया जा रहा है।

 


शनि श्रंग्वेरपुर गांव 

महाराष्ट्र का शनि श्रंग्वेरपुर गांव पूरी तरह से शनि देव को समर्पित है। इस गांव के घरों में लोग दरवाजों को बिल्कुल भी बंद नहीं करते है। इस गांव में साफ-सफाई (Shani Shringverpur Village) के साथ सड़कों पर कूड़े गंदगी को लोग दूर रखते हैं। दूर-दूर से आने वाले टूरिस्ट और गांव वालों के लिए यहां पर आना काफी ज्यादा सुखद अनुभव रहने वाला है।

पांचवे नंबर पर है हर्मल गांव 

हिमाचल प्रदेश का ये गांव काफी शानदार है। ये गांव अपनी साफ-सुथरी आबोहवा के साथ सुंदरता को बनाकर रखने में आगे रहा है। हरे-भरे लहलहाते खेत ऑर्गेनिक खेती (Harmal village) का नतीजा रहने वाले हैं। इसको देखने का मन हर किसी का होता है। कूड़े के मैनेजमेंट से लेकर सड़कों की सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है।