Delhi में यह 5 जगहें कर देंगी आपके मूड को फ्रेश, लड़के लड़कियों की एंट्री होते ही शुरू हो जाती है मस्ती
Delhi Nightlife : जब भी बात नाइटलाइफ को इंजॉय करने की आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली (Delhi Nightclubs) में कई ऐसी जगह है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Nightlife in Delhi) दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं और नाइट लाइन का लुफ्त उठा सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली (Nightclubs in Delhi) की पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाते ही आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा और आप एंट्री करते हैं मस्ती कर सकते हैं। खबर में जानिये इन लॉकेशन के बारे में।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी करें विजिट
अगर आप बढ़िया ड्रिंक्स और फूड का मजा उठाना चाहते हैं तो आप नई दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का क्लब बीडब्ल्यू (Club BW) को विजिट कर सकते हैं। क्लब बीडब्ल्यू का डीजे काफी ज्यादा फेमस है। इस क्लब (Club BW Location) में आप लगभग हर रात दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
बार एंड रेस्तरां है फेमस
ग्रेटर कैलाश में भी कई बार और रेस्तरां (Lit Bar & Restaurant Cost) मौजूद है, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। जानकारी के लिए बता दें, यहां दिल्ली और गुरुग्राम के लोग सबसे ज्यादा एन्जॉय करने के लिए आते हैं। यहां का लिट बार और रेस्तरां आटालियर फूड के साथ-साथ कॉकटेल और मॉकटेल के लिए भी जाना जाता है।
यहां पर पूरी रात कॉकटेल और मॉकटेल (Cocktails and Mocktails) सर्व होते है। अगर आप ड्रिंक करने के अलावा खाना भी खाना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए एक दम बेस्ट रहने वाला है। मस्जिद मोठ के पास ये रेस्तरां स्थित है। इस बार एंड रेस्तरां में दो लोगों का खर्च लगभग 3000 हजार रुपये के आसपास आता है।
लोधी रोड का ये बार है मस्त
जब भी बात दिल्ली में क्लब्स की होती है तो लोगों के मन में लोधी रोड का ही ख्याल आता है। लोधी रोड़ का द इलेक्ट्रिक रूम देश के बेस्ट क्लब्स (Best Place for Couples in Delhi) में शुमार है। इस क्लब में शनिवार और रविवार की रात खूब क्राउड लगा रहता है। इस क्लब में आप कॉकटेल और मॉकटेल दोनों का मजा ले सकते हैं। इस बार में दो लोगों का खर्च 4 हजार रुपये तक रहता है।
द हॉन्ग कॉन्ग क्लब है बेस्ट
दिल्ली एरोसिटी (Delhi Aerocity) के पास द हॉन्ग कॉन्ग क्लब है, ये क्लब दिल्ली के बेस्ट क्लब्स में शुमार है। आप इस क्लब में नाचने गाने के अलावा विदेशी खाने का भी मजा ले सकते हैं। इस क्लब में विदेशी खानों का अलग ही मजा होता है। इसके साथ ही खूब भरमार भी है। आप जो चाहें वो ऑर्डर कर सकते हैं। विदेशी मेहमान भी इसी क्लब (The Hong Kong Club) में आते हैं। इस क्लब में दो लोगों का खर्च आपको करीबन 5 हजार के आसपास पड़ता है।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का ये क्लब है जबरदस्त
इन सब क्लब के अलावा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ही एक और क्लब काफी ज्यादा फेमस है, इस क्लब का नाम प्लेबॉय क्लब है। यहां भी आप पूरी रात पार्टी का लुफ्त उठा सकते हैं और दोस्तों के साथ बढ़िया फूड एन्जॉय (Playboy Club In New Friends Colony) कर सकते हैं। बढ़िया ब्रांड्स की ड्रिंक्स भी यहां पर ट्राई की जा सकती है। इस क्लब में दो लोगों का खर्च करीबन 5000 रुपए आएगा।