शाम होते ही रंगीन हो जाती है Goa की ये 5 जगहें, विदेशी लोगों का भी रहता है जमावड़ा
HR Breaking News (goa) जब भी घूमने फिरने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे पहले गोवा का ही नाम आता है। आप चाहे नार्थ गोवा चले जाएं या फिर साऊथ गोवा, यहां की वाइब ही ऐसी है कि लोग यहां आये बिना रह ही नहीं पाते हैं।
गोवा अपनी नाइटलाइफ (goa) के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है, यहां कई ऐसे बीचेस हैं, जहां रोज शाम को डीजे पार्टी होती है और लोग पूरी रात खूब एंजॉय करते हैं। इस बीच पर विदेश भी मौज मस्ती करने के लिए आते हैं। अगर आप गोवा जा रहे हैं, तो रात 10 बजे के बाद इन जगहों पर जाकर बेहतरीन नाइटलाइफ का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।
कोल्वा बीच
कोल्वा बीच साऊथ गोवा के बेस्ट बीचों (Colva Beach ) में जाना जाता है। यहां पर घूमने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। कोल्वा बीच अपने बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए भी काफी मशहूर है। यहां का स्वादिष्ट सी फूड लोगों को अपनी ओर आर्षिकत करता है। यहां आप अलग-अलग कॉकटेल लेने के साथ दिन और रात में फूल एंजॉय कर सकते हैं।
वागातोर बीच
नार्थ गोवा में मापुसा रोड के पास मौजूद वागातोर बीच (Vagator Beach) पणजी से 22 किमी की दूर पर स्थित है। यह बीच उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो ज्यादा भीड़ भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाना चाहते हैं। क्योंकि इस बीच पर अन्य बीचों के मुकाबले भीड़ कम रहती है, लेकिन यहां की बीच रात को डीजे पार्टी के लिए काफी फेमस है। यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला भी देखा जा सकता है।
अश्वेम बीच, गोवा
गोवा के उत्तर में मौजूद अश्वेम बीच पार्टीज (Ashwem Beach, Goa) के लिए काफी फेमस है। इस बीच अक्सर लोगों की भीड़ देखने को मिल जाती है। यहां का शांत वातावरण भी लोगों को आकर्षित करता है। अगर आप शांत जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो ये बीच आपके लिए सही रहेगा। बता दें, इस बीच की खूबसूरती लोगों को काफी पसंद आती है।
अंजुना बीच, गोवा
जो लोग देर रात तक पार्टी करना पसंद करते हैं उनके लिए अंजुना बीच (Anjuna Beach, Goa) काफी ज्यादा बेस्ट है। क्योंकि अंजुना बीच पर देर रात तक पार्टियां करना अलाउड है, यहां क्रिसमस और न्यू ईयर पर तो पूरी रात भर लोग घमाल मचाते नजर आ जाते है। अगर आप इस दौरान गोवा जा रहे हैं, तो इस बीच पर जाना न भूलें।
बागा बीच
गोवा की राजधानी पणजी से करीबन 17.3 किलोमीटर दूर स्थित बागा बीच (Baga Beach) सबसे पॉपुलर बीच में से एक है। इस बीच पर आए दिन लाखों लोग एंजॉय करने के लिए आते हैं। इस बीच पर आपको बेहतरीन नाइट क्लब, स्ट्रीट फूड वेंडर्स, वॉटर स्पोर्ट्स और कॉफी बार आसानी से देखने को मिल जाएंगे। ये बीच अपनी नाइट लाइफ के लिए भी काफी महशूर है। यहां पर कपल्स और युवा मस्ती करने के लिए आते हैं। इस बीच पर साल भर भीड़ रहती है। यदि आप गोवा जा रहे हैं तो इस बीच पर जरूर जाएं।