Delhi की ये हैं 5 सबसे सस्ती मार्केट, सस्ते रेट में मिलता है हर सामान
Delhi Cheapest Market : राजधानी दिल्ली कई चीजों को लेकर दुनिया में मशहूर है। ज्यादातर लोग यहां पर घूमने फिरने और नाइटलाइफ एंजॉय करने के लिए आते हैं, लेकिन हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ती पांच मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कम दामों में शॉपिंग कर सकते हैं।
HR Breaking News - (Delhi cheapest market) देश की राजधानी में घूमने-फिरने के एक से बढ़कर एक जगहें हैं। इसके साथ ही आप यहां की मार्केट से सस्ते में शॉपिंग भी कर सकते हैं। दिल्ली की कई सस्ती मार्केट हैं जो दुनिया भर में फेमस हैं। यहां से खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से भी आते हैं।
इन बाजार में आए दिन ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आती है। अगर आपका बजट कम है और शॉपिंग करने का मन है तो ये बाजार आपके लिए बेस्ट (Delhi market) हैं। इन बाजार से आपको ब्रांडिड सामान भी बेहद कम दामों में मिल जाएगा। आज हम आपको दिल्ली की सबसे सस्ती पांच मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से कम दामों में ब्रांडिड सामान की खरीद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं -
इंद्रलोक मार्केट
अगर आप सस्ते में ब्रांडेड जूते खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली की इंद्रलोक मार्केट (Delhi Indralok Market) बेस्ट है। इस मार्केट में आपको हर स्टाइल और साइज के जूते बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। दरअसल, इंद्रलोक मार्केट में सभी ब्रांड जूते डुप्लीकेट मिलते हैं,
जो दिखने में बिलकुल असली जैसे होते हैं। यदि आपको ब्रांडेड के जूते खरीदे हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप इंद्रलोक मार्केट से सिर्फ 1,000 रुपये और ब्रांडेड जूते की तरह दिखने वाले शूज खरीद सकते हैं।
गढ़ी गांव मार्केट
दक्षिणी दिल्ली में स्थित गढ़ी गांव मार्केट सस्ते सामान को लेकर फेमस है। इस मार्केट में आपको डेली यूज से लेकर पार्टी वियर कुर्तियां सभी चीजें मिल जाएंगी। गढ़ी गांव मार्केट (Delhi Garhi Village Market) में महिलाओं के स्टाइलिश कपड़े कम दामों में मिल जाता है।
यहां पर महिलाओं को 250 से लेकर 2,000 रुपये तक की अलग-अलग वैरायटी की हर साइज और प्राइस में लेडीस कुर्तियां मिल जाती हैं। इस बाजार में महिलाओं के ही नहीं बल्कि लड़कों और हर एक उम्र के बच्चों के भी कपड़े कम से कम प्राइस में मिल जाएंगे।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग बाजार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह दिल्ली की सबसे सस्ती बाजार में से एक है। यह पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित करोल बाग मार्केट (Delhi Karol Bagh Market) है। अगर आप अपने फोन से जुड़े कोई भी आइटम सस्ते में लेना चाहते हैं तो यहां पर विजिट कर सकते हैं।
इस बाजार में आपको हर एक कंपनी के फोन कवर मिल जाएंगे और वो भी आधे रेट में। इस बाजार में आपको महंगे से महंगे फोन के कवर 100 से 1,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसी के साथ ही कपड़े, जूते, किचन का सामान और फर्नीचर आदि कम से कम रेट में खरीद सकते हैं।
खारी बावली
अगर आप सस्ते में मसाले खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली की खारी बावली मार्केट (Delhi Khari Baoli) का रूख कर सकते हैं। यहां पर आपको थोक रेट में हर एक तरह के मसाले मिल जाएंगे। इसके अलावा ये बाजार ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए भी फेमस है। दिल्ली की खारी बावली बाजार में आपको 1,000 रुपये और उससे कम में अलग-अलग वैरायटी के ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे, यहां से आप अच्छे क्वालिटी के फ्रूट्स सस्ते में खरीद सकते हैं।
फतेहपुरी मार्केट
यदि आप स्टाइलिश चश्मे पहनने के शौंकिन हैं तो आपके लिए दिल्ली की फतेहपुरी मार्केट (Delhi Fatehpuri Market) सबसे परफेक्ट है। फतेहपुरी मार्केट में आपको 200 से 1,000 रुपये में हर तरह का स्टाइलिश और महंगी क्वालिटी वाला चश्मा सस्ते में मिल जाएगा।
इस बाजार से फैंशी चश्मे खरीदने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको हर तरह के चश्मे के फ्रेम और लेंस कम से कम रेट में मिलेंगे। इसी के साथ यहां से आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े और जूते भी बहुत कम दामों में प्रचेज कर सकते हैं।