Partner के साथ घूमनें के लिए बेस्ट है Delhi की ये जगहें, एक ट्रिप में सहेली हो जाएगी इम्प्रेस

Delhi Tourist Place : अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन और अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं जहां जाकर आप अपने दिल की बात शेयर कर सके। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उन बेस्ट जगहों के बारे में जहां जाकर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं। चलिए खबर में जानते हैं दिल्ली में बसी कपल्स के लिए खास कहीं जाने वाली इन जगहों के बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News - (Best Place For Couple) अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने की शौकीन हैं और किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिता सकें तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली में छपी उन खास जगहों के बारे में जो कपल्स के लिए सबसे बेस्ट रहती है।


दिल्ली की इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट (Romantic date with your partner) पर जा सकते हैं। यहां न केवल आपका यादगार समय बीतेगा बल्कि ये डेट आपको लंबे समय तक याद रहेगी। चलिए जान लेते है क्या है इन जगहों का नाम और क्या है वहां की खासियत-

 

 

दिल्ली आई, कालिंदी कुंज


दिल्ली आई से आप पूरी दिल्ली का नजारा बहुत ऊंचाई से अपने पार्टनर (best trip with partner) के साथ देख सकते हैं। यहां आपको वातानुकूलित कैप्सूल में, ऊपर से खूबसूरत क्षितिज के साथ नीचे पूरे शहर का नजारा भी दिखाता है।

 

 


Ridge Road, North Campus


रिज रोड, नॉर्थ कैंपस दिल्ली में एक शांत और सुंदर जगह है, जो प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है। अगर आप एक-दूसरे का हाथ थाम कर सुहाने मौसम का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगह आप के लिए सबसे बेस्ट है। यह शांतिपूर्ण और प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत जगह है।


Mehrauli Archaeological Park


महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क दिल्ली में एक ऐतिहासिक और रोमांटिक स्थल है, जो कपल्स के लिए एक आदर्श जगह है। यहां के हरे-भरे बगीचे, ऐतिहासिक स्मारक और शांत वातावरण आपको एक दूसरे के करीब लाने में मदद करेंगे। यह कुतुब मीनार से सिर्फ दो मिनट की पैदल दूरी पर है। यहां आप हरे-भरे बगीचे में रोमांटिक पल गुजार सकते हैं।


Delhi Haat


अगर आपको भीड़भाड़ वाली जगह से कोई दिक्कत नहीं है तो आप दिल्ली हाट (Delhi Haat) जा सकते हैं। यहां आपको खूबसूरत हस्तशिल्प की दुकानों से लेकर देश भर के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद एक जगह ही चखने को मिल जाएगा।
 

Adventure Island


रोहिणी में आप एडवेंचर आइलैंड (Adventure Island) जा सकते हैं। यहां आप अपने बचपन की यादों को दोबारा जीवंत कर पाएंगे। यहां आप बेली डांसिंग, हुला-हूप, फायर एक्ट और मैजिक शो भी देख सकते हैं।