Janpath Market में ये चीजें मिलती हैं सबसे सस्ती, खरीदारी करने जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट
Delhi Cheap Market : दिल्ली में कई बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि सबसे सस्ता (Market in Delhi) है और यहां पर कपड़ों की क्वालिटी भी काफी शानदार है। बता दें कि दिल्ली के जनपद मार्केट में सभी चीज काफी सस्ते में मिल जाती है। आईए जानते हैं यहां की पूरी लिस्ट।
HR Breaking News - (Cheap Market) जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत(Cheap Market in Delhi) में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। जिस बाजार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम जनपत बाजार है। खबर में जानिये इस बाजारे में पूरी जानकारी।
कपड़ों का मिलता है भंडार-
जनपथ मार्केट में आपको हर तरह के कपड़े मिल जाते हैं। इसमें शर्ट, टी-शर्ट, ड्रेस, जंपसूट और स्कर्ट आदि बहुत कुछ शामिल है। यहां पर कई डेनिम (Janpath Market) की दुकानें भी मौजूद हैं। आप यहां पर डेनिम जींस से लेकर डूंगरी से लेकर स्कर्ट तक अपनी पसंद के अनुसार कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं।
सर्दियों के कपड़े भी अगर आप किफायती रेट में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बाजार (Janpath Market Location) आपके सबसे लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सर्दियों के लिए स्वेटर, स्वेटशर्ट, लोअर और वार्म पैंट जैसे कई तरह के कपड़े की खरीदी आप यहां खरीद सकते हैं। ये सभी कपड़े किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।
एथनिक वियर का भी है भडार-
अगर आप एथनिक समान की खरीदी करना चाहते हैं तो ये बाजार आपके लिए काफी जबरदस्त् रहने वाला है। ये मार्केट (Janpath Market News) आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है। आप यहां से सूट और कुर्ते की खरीदी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां गुजराती डिजाइन के कपड़े भी खरीदी कर सकते हैं।
जंक ज्वैलरी की भी है शानदार कलेकशन-
इन दिनों जंक ज्वैलरी का ट्रेंड काफी चल रहा है। आप यहां कई तरह के बेहतरीन डिजाइन की जंक ज्वैलरी की खरीदी कर सकते हैं। यहां पर इयररिंग्स, नेकलेस, चोकर्स, ब्रेसलेट, (Jewellery markets in delhi) रिंग के अलावा और भी सारी चीजें मिल जाती है। जनपथ मार्केट में आपको सब ही चीजें आराम से मिल जाती है। आप हर ज्वैलरी पीस इस मार्केट में खरीद सकते हैं।
जूते की कीमत-
स्टाइलिश शूज के बिना अपने लुक को कंप्लीट कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आप यहां कई तरह के सुंदर स्टाइलिश फुटवियर भी कर सकते हैं।
बैग का भी है भंडार-
बैग महिलाओं के लिए सबसे जरूरी एक्सेसरीज में शुमार है। आपको इस जगह पर बहुत सारे बैग्स मिल जात हैं। जानकारी के लिए आपको यहां दैनिक यूज के बैग (Bags market in delhi) से लेकर टोट बैग तक, पर्स से लेकर स्लिंग बैग से लेकर क्लच तक सभी प्रकार के बैग मिल जाते हैं। ये बहुत ही किफायती कीमत पर मिल जाती है। इसके साथ ही आपको बहुत आकर्षक डिजाइन भी मिल जाते हैं।