Delhi के सरोजिनी मार्केट से भी सस्ता है यह बाजार, आधे पैसों में भर जाएंगे पूरे झोले
Delhi - दिवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाली है, इसलिए कई महिलाएं खरीदारी की योजना बना रही होंगी। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे है जो दिल्ली की सरोजिनी मार्केट से भी सस्ती है.... इस बाजार में आपको दिवाली से संबंधित सभी वस्तुएं किफायती दामों पर आसानी से मिल जाएंगी।
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाली है, इसलिए कई महिलाएं खरीदारी की योजना बना रही होंगी। यदि आप मध्य प्रदेश में, खासकर इंदौर या उसके आसपास रहती हैं, तो चिंता न करें। आप इंदौर के एक प्रसिद्ध बाजार में जाकर दिवाली की पूरी खरीदारी कर सकती हैं। इस बाजार में आपको दिवाली से संबंधित सभी वस्तुएं किफायती दामों पर आसानी से मिल जाएंगी।
इंदौर का अटाला मार्केट-
इंदौर में वैसे तो कई सारे बाजार हैं, लेकिन आज हम जिस बाजार की बात करेंगे, वह दिल्ली के सरोजनी मार्केट से मिलता जुलता है। जैसे दिल्ली के सरोजनी मार्केट में कम कीमत में एक से एक चीज मिल जाती है, वैसे आपको इंदौर के इस बाजार में भी कई चीजें सस्ते में मिल सकती है। इंदौर का राजवाड़ा खरीदारी के लिए वहां के नागरिकों के बीच काफी फेमस है। यही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी इंदौर का राजवाड़ा काफी फेमस है। (Atala Market in Indore)
चोर बाजार के नाम भी फेमस है ये बाजार-
अगर आप भी किसी काम से या घूमने के लिए इंदौर, ओंकारेश्वर या उज्जैन जाने का प्लान बना रही हैं और वहां के लोकल मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहती हैं, तो अब आप इंदौर के अटाला मार्केट (Atala Market, Indore) को विजिट कर सकती हैं। इंदौर का अटाला मार्केट चोर बाजार के नाम से भी जाना जाता है, यहां आपको कम कीमत पर दिवाली के सजावट के समान और कपड़े मिल सकते हैं। (Chor Bazaar)
बाजार में करें बार्गेनिंग-
यह बाजार न सिर्फ कपड़े और दिवाली के समान के लिए पूरे इंदौर में फेमस है, बल्कि इस बाजार से आपको इलेक्ट्रॉनिक के आइटम, खाने पीने की कुछ चीजें, फुटवियर (footwear) जैसे कई सामान आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप इस बाजार में बार्गेनिंग करती हैं, तो ऐसा करने पर आपको और भी कम कीमत में चीजें मिल सकती हैं। दिवाली की खरीदारी के हिसाब से अगर आप इंदौर जाते हैं, तो यह मार्केट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन (best option) हो सकता है।
अलग-अलग जिले से लोग आकर करते हैं खरीदारी-
अगर आपकी कोई छोटी-मोटी दुकान है, तो आप इंदौर के अटाला बाजार से थोक में खरीदारी कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती हैं। इंदौर का अटाला बाजार राजवाड़ा (Atala Bazaar Rajwada of Indore) में ही मौजूद है। चोर बाजार के नाम से फेमस इस बाजार में आपको कुछ चीज चोरी की भी मिल सकती है, जिसका प्राइस ओरिजिनल प्राइस (original price) से आधा हो सकता है। इंदौर के अटाला बाजार में खरीदारी करने के लिए न सिर्फ इंदौर के लोग, बल्कि आसपास के कई जिले जैसे - धार, देवास, उज्जैन, खंडवा से भी लोग यहां आकर झोला भर खरीदारी करते हैं।
ऐसे पहुंचें इंदौर के अटाला बाजार-
इंदौर के अटाला बाजार तक पहुंचने के लिए आप इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) या गंगवाल और सरवटे बस स्टेशन से पर्सनल कैब और ऑटो बुक कर सकती हैं। इसके अलावा आप वहां की लोकल सिटी बस भी एक्सप्लोर कर सकती है। आप चाहे तो वहां आपको शेयरिंग ई रिक्शा भी मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप राजवाड़ा के अटाला बाजार तक जा सकती है।