Delhi का यह बाजार है मसालों का किंग, देशभर में बनता है यहां के मसालों का खाना
 

Delhi Masala Market : वैसे तो राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मार्केट है जो शॉपिंग के लिए काफी फेमस है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दिल्ली में एक ऐसा मार्केट है जिसे मसाले का किंगकहा जाता है। इस मार्केट में मिलने वाले मसाले (Delhi Masala Market) से देश भर में मसाले का खाना बनाया जाता है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इस मार्केट के बारे में।
 
 

HR Breaking News : (Delhi Masala Market) राजधानी दिल्ली में हर तरह की इमारतें, शॉपिंग मॉल, आधुनिक सुविधाओं से जुड़े हर चीज देखने को मिल जाती है, लेकिन यह जानना काफी रुचिमय होगा कि यहां एक ऐसा मार्केट भी है जो अपने मसाले के लिए दुनिया भर में प्रचलित है। दिल्ली के इस मसाले के मार्केट को मसाले का किंग भी कहा जाता है। दुनिया भर से लोग यहां मसाले (Delhi Masala bajar) के खरीदारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में आई खबर में जानते हैं कि दिल्ली में मैं मार्केट कहां स्थित है और इस मार्केट तक कैसे पहुंचा जा सकता है।

क्यों रखा गया इसका नाम खरी बावली-
हम बात कर रहे हैं दिल्ली के खरी बावली बाजार (Khari Baoli Market in Delhi) की। दरअसल, सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि मसालों का ये फेमस बाजार मुगल काल के दौरान अस्तित्व में आया था। इस बाजार का नाम पहला खरी और दूसरा बावली इन दो शब्दों से जुड़कर बना है। इसमे खरी का अर्थ खारे पानी से होता है, जबकि बावली का अर्थ सीढ़ीदार कुआं (step well) से होता है।

आपके मन में भी यही सवाल आया होगा कि आखिर किसी बाजार का नाम खरी बावली क्यों रखा गया होगा। इसकी पीछे की कहानी काफी रूचिमय है। बता दें कि जिस समय में ये बाजार अस्तित्व में आया था उस समय वहां पर एक खारे पानी का कुआं हुआ करता था। उसी कुएं के चलते इस बाजार  तक जाने के लिए खरी बावली (Khari Baoli ) वाला बाजार, के नाम से पुकारते थे। उसके बाद इस बाजाार का नाम धीरे-धीरे खरी बावली ही पड़ गया। 

कितने पुराने है ये बाजार-
दिल्ली का ये बाजार (Khari Baoli Masala Bajar) बेहद पुराना है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां कई दुकानें ऐसी हैं जिनके मालिकों की ये 20वीं पीढ़ी है। यानी देखा जाए तो तकरीबन पीछे की 20 पीढ़ियों से इस दुकान को चलाया जा रहा है। खासतौर पर तो इन मार्केट में थोक और खुद्रा व्यापारी मसालों की खरीद के लिए आते हैं और उचित दामों पर मसालों (Delhi Best  Masala Market ) की बड़ी खेप लेकर जाते हैं। 

किस मौसम में जाना रहेगा फायदेमंद-
नवंबर और फरवरी का समय खरी बावली (Khari Baoli Market masala Updates ) बाजार में जाने का बेस्ट है, क्योंकि इस दौरान दिल्ली का तापमान काफी कम रहता है। आप चाहे तो सर्दियों के मौसम में जा सकते हैं, क्योंकि सर्दियों की तुलना में इस बाजार में मार्केटिंग करने का अनुभव ज्यादा बेहतर माना जाता है। ये बाजार सुबह 10 बजे के करीब खुलता है जबकि  शाम में आठ बजे तक दुकानें खुली रहती है।


कैसे पहुंच सकते हैं इस बाजार में-
आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)से इस बाजार में खरीददारी करने के लिए जा सकते हैं। बता दें कि इस बाजार के सबसे करीबी स्टेशन चावड़ी बाजार (Chavadi Bazaar) है और साथ ही चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर पर आप इस बाजार तक पहुंच सकते हैं। आप अपने वाहन से भी यहां पहुंच सकते हैं। भले ही ये इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है और ऐसे में निजी वाहन से जाने के बजाय आप मेट्रो से जाएंगे तो फायदा ही रहेगा।