Tourist Place : बुढ़ापा आने से पहले घूम लें ये 6 जगहें, वरना बाद में होगा पछतावा
Best Tourist Place : जिदंगी की भागदौड़ में समय इतनी जल्द निकल जाता है कि बुढ़ाप आते समय नहीं लगता। लोगों के मन में हजारों सपने और ख्वाहिशें होती है कि समय लगेगा तो वह सबकुछ करेंगे। असल में वह दिन कभी आता ही नहीं। अगर आप भी बुढ़ापे में पछतावा नहीं करना चाहते हैं तो भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको जवानी में जरूर जाना चाहिए और खूब मौज मस्ती करनी चाहिए। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News - (Tourist Place)। अगर आप जिंदगी का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो आपको घूमने के लिए निकल जाना चाहिए। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो स्वर्ग से कम नहीं है। अच्छी बात तो यह है कि इन जगहों पर जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। हां, पर आप इन जगहों पर बुढ़ापा आने के बाद नहीं जा पाएंगे। अगर आप अपनी बौरिंग जिंदगी में थोड़ा एडवेंचर और एक्साइटमेंट (Best Tourist Place) लाना चाहते हैं तो इन जगहों पर आपको जरूर जाना चाहिए।
अगर आप भी यही सोचते हैं कि बुढ़ापा आने से पहले कुछ थ्रिलिंग, कुछ यादगार किया जाए तो आज हम आपको 7 एडवेंचर एक्टिविटीज से भरपूर जगहों के बारे में बताने वाले हैं। इन्हें आपको अपने ट्रिप प्लान में जरूर जोड़ना चाहिए। भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं करेगा।
स्काई डाइविंग या पैराग्लाइडिंग
उड़ने का सपना कौन नहीं देखता, ऐसे में बुढ़ापे से पहले अपने डर को हराएं और आसमान को छूने का मौका खुद को दें। बीर बिलिंग (हिमाचल), पुणे या मैसूर जैसे जगहों पर पैराग्लाइडिंग (Skydiving / Paragliding) का मजा लें।
ट्रैकिंग और कैंपिंग
पहाड़ों की ठंडी हवाएं, रात का कैंप फायर और तारे इन सबका मजा अपनों के साथ उठाएं। दोस्तों या परिवार के साथ उत्तराखंड, हिमाचल या नॉर्थ-ईस्ट में ट्रैकिंग (Trekking and Camping) और कैंपिंग एक लाइफ टाइम एक्सपीरियंस दे सकते हैं। ऐसे में, एक बार जरूर प्लान करें।
स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग
समंदर की गहराइयों में रंग-बिरंगी मछलियों और कोरल रीफ्स (Scuba Diving & Snorkeling) के बीच एक अनोखी दुनिया का एक्सपीरियंस लेना भी शानदार पलों में से एक है। अंडमान, गोवा और लक्षद्वीप जैसी जगहें आपके लिए परफेक्ट है।
रोड ट्रिप विद लव्ड वन्स
अपनों के साथ एक लंबी रोड ट्रिप (Long Road Trip) पर निकलना सिर्फ सफर नहीं, बल्कि एक एहसास है, जहां आपको हैप्पीनेस के साथ साथ पॉजिटिविटी मिलती है। म्यूजिक, मस्ती और खूबसूरत रास्तों को साथ यह ट्रिप आपको जिंदगी भर याद रहेंगी।
बंजी जंपिंग या रिवर राफ्टिंग
अगर आपको थ्रिल पसंद है, तो रिषिकेश में बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग (Bungee Jumping / River Rafting) जरूर ट्राय करें। ये एक्टिविटीज आपकी लाइफ में एक्साइटमेंट और हिम्मत भर देंगी।
वाइल्डलाइफ सफारी
नेचर लवर्स के लिए जंगल सफारी किसी एडवेंचर (Wildlife Safari)से कम नहीं। रणथंभौर, जिम कॉर्बेट या काजीरंगा जैसे नैशनल पार्क्स का एक्सपीरियंस यादगार हो सकता है।
हॉट एयर बलून राइड
राजस्थान के पुष्कर या लोनावला में आसमान से धरती का नजारा देखने का आनंद कुछ और ही होता है। ये सॉफ्ट और रोमांटिक एडवेंचर हर कपल या फैमिली को जरूर ट्राय करना चाहिए। यहां पर आप हॉट एयर बलून राइड (Hot Air Balloon Ride) का मजा ले सकते हैं।