Yamazaki 55 : इस व्हिस्की के एक पेग की कीमत है 4.7 करोड़ रुपये, जानिए क्या है इसमें खास 

whiskey news : व्हिस्की का एक पेग 30 ML का होता है और आपको जान कर हैरानी होगी की इस व्हिस्की के एक पेग की कीमत 4.7 करोड़ रुपये है, ऐसा क्या है इस व्हिस्की में खास, आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : यामाजाकी 55 (Yamazaki 55) जापान में बोतलबंद अब तक की सबसे पुरानी और सबसे महंगी व्हिस्की है. इस साल सोथबी की नीलामी में व्हिस्की का 750 एमएल का पैक 8,00,000 डॉलर (करीब 65.2 करोड़ रुपये) में बेचा गया. इस तरह से यामाजाकी 55 व्हिस्की के एक शॉट की कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपये हुई.

सही तरीके से ब्लेंड करने की अद्भुत कला में महारत हासिल
यामाजाकी 55 व्हिस्की 1960 में पहली बार डिस्टिल हुई. ये हाउस ऑफ सनटोरी के इतिहास में सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है. राइट ब्लेंडर सनटोरी के पांचवीं पीढ़ी के मुख्य ब्लेंडर शिनजी फुकुयो और तीसरी पीढ़ी के मास्टर ब्लेंडर शिंगो तोरी ने तैयार किया था. इसके अलावा उन्होंने इसे सही तरीके से ब्लेंड करने की अद्भुत कला में महारत हासिल की.

Whiskey wine : क्या होगा अगर आप 30 दिनों तक न पियें शराब, 99% लोग नहीं जानते इसके बारे में

व्हिस्की की खासियतें
सनटोरी के चीफ ब्लेंडर में से एक शिनजी फुकुयो ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “बहुत पुरानी स्कॉच व्हिस्की ने मुझे यह मुकाम दिया है. यामाजाकी 55 एक पुरानी बौद्ध मूर्ति की तरह है. शांत और रहस्यमय. नारा में तोशोदाईजी मंदिर की तरह, जापानी धूप और किसी पुरानी लकड़ी की गंध के साथ इसकी अंदरूनी सुंदरता को लाने में समय लगता है.”

जापान में काफी सीमित है यामाजाकी 55
सोथबी की वेबसाइट के मुताबिक ये ओल्ड व्हिस्की, अब जापान में काफी सीमित है. इसलिए सनटोरी के पुराने स्टेटमेंट ब्रांड या तो बंद कर दिए गए हैं या केवल चुनिंदा अलॉटमेंट पर जारी किए गए हैं.

 यामाजाकी 55 की इस दुर्लभ सप्लाई के कारण ही एक अहम व्हिस्की है और इसी के चलते इसकी अपनी एक अलग लीग है. यह व्हिस्की उन अहम तत्वों का प्रतीक है, जिन्हें लोग किसी शानदार व्हिस्की में खोजते हैं. यह एक ऐसा उदाहरण है, जब किसी चीज की कीमत न केवल दुर्लभता से, बल्कि उसकी क्वालिटी से भी मेल खाती है.

Whiskey wine : क्या होगा अगर आप 30 दिनों तक न पियें शराब, 99% लोग नहीं जानते इसके बारे में