Delhi के इन नाइट कल्बों में सिर्फ 500 रुपये में कर सकते हैं पूरी रात मस्ती

Delhi Top Night Club : दिल्ली अपनी नाइटलाइफ के लिए दुनियाभर में काफी मशहुर है। यहां पर देखने लायक कई सारी चीजें है। दिल्ली की बड़ी-बड़ी इमारतें, रौनक वाला माहौल लोगों को खूब आकर्षित करता है। दिल्ली में नाइटलाइफ इन्जॉय करने के लिए कई शानदार नाइटक्लब (Best location in Delhi-NCR) है, जहां पर आप केवल 500 रुपये में रात भर मौज-मस्ती कर सकते हैं। दिल्ली की इन नाइटक्लब में तो रात 10 बजे के बाद ही रंगीन माहौल बनता है। आइए जानते है दिल्ली के इन नाइट क्लबों में आप विदेशों वाली फील ले सकते है।

 

HR Breaking News - (night out city)  दिल्ली में घूमने-फिरने के लिए कई आकर्षक जगहें हैं। युवाओं के लिए यहां कई ऐसे स्थल हैं जो उन्हें अपनी ओर खींचते हैं। अगर आप अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय निकालकर रिलेक्स करना चाहते है तो दिल्ली के इन खास नाइटक्लब्स में जा सकते हैं। यहाँ के नाइटक्लब्स में एंट्री के लिए चार्ज भी कम है, जिससे आप कम बजट में भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं।


किटी सु 

दिल्ली के सबसे अच्छे क्लबों (Delhi best nightlife)  में किटी सु क्लब सबसे टॉप पर आता है। किटी सु क्लब दिल्ली के बाराखंभा रोड पर मौजूद है। इस क्लब में आप भरपूरी मजा कर सकते हैं। अगर बात करें एंट्री चार्जेज (Kitty Su Entry Charges) की तो आप 500 से 1000 रुपये हैं।

प्रिवी 

अगर आप प्रिवी क्लब में पार्टी (Party at the Privé Club) करते हैं तो यहां पर पार्टी सुबह 5 बजे तक चलती है। इस क्लब की कॉकटेल और यहां का म्यूजिक युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। आप 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये (Privy Entry Charges) में पूरी रात इस क्लब में पार्टी कर सकते हैं। 


केया क्लब 


दिल्ली के लोकप्रिय नाइटक्लब्स में केया क्लब का नाम सबसे पहलेलिया जाता है। यदि आप वसंत कुंज के आसपास हैं तो यह क्लब आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां आप रात 1 बजे तक पार्टी का आनंद ले सकते हैं और रंगीन माहौल में मस्ती कर सकते हैं। एंट्री फीस की बात करें, तो यहां आपको 800 से 1000 रुपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

सोशल क्लब

 

दिल्ली की कई जगहों पर आपको सोशल क्लब (Special in Social Club) फ्रेंचाइजी क्लब आपको मिल जाएगा। आप इस क्लब में अपने बजट में पूरी राह इन्जॉय कर सकते हैं। एंट्री फीस की बात करें तो आपको इस क्लब (Social Club party charges) में 800 रुपये 1000 रुपये खर्च करने होंगे।

की-होटल सम्राट 

की-होटल सम्राट नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में मौजूद है। इस क्लब में आप रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पार्टी कर सकते हैं। यहां पर रात भर पार्टी का माहौल  रहता है। ये क्बल अलग-अलग वैरायटी के खाने के लिए खूब जाना जाता है। अगर आप इस क्लब में एंट्री करते हैं तो इसके लिए आपको 1200 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 


न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का क्लब वाकई में अन्य क्लबों से अलग और खास है। यहां रात भर डीजे की धुन पर पार्टी का मजा लेते हुए आप बेहद कम दाम में स्वादिष्ट फूड का आनंद ले सकते हैं। इस क्लब में एंट्री के लिए आपको 1000 रुपये खर्च करने होंगे।


द इंपिरियल क्लब 

इन सबके अलावा अगर आप चाहे तो कनॉट प्लेस में मौजूद द इंपिरियल क्लब (The Imperial Club) में जा सकते हैं। इस क्लब में आपको अच्छा-खासा माहौल देखने को मिलेगा। इस जगह का खान-पान भी काफी ज्यादा लाजवाब (The Imperial Club ki speciality) है। एंट्री फीस की बात करें तो यहां की एंट्री फी 800 रुपये से एक हजार रुपये है।