भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान,पंजाब के घर-घर से आएंगे लोग

HR BREAKING NEWS: पंजाब विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला. इसके बाद आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (BHAGWANT MANN) 16 मार्च को 12.30 बजे शपथ लेंगे.
 

वो शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे. बता दें कि भगवंत मान (BHAGWANT MANN) शनिवार को पंजाब के राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बनवारी लाल सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अच्छी कैबिनेट देखने को मिलेगी.

भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान


पंजाब के घर-घर से आएंगे लोग
भगवंत मान (BHAGWANT MANN) ने राज्यपाल से मिलकर पंजाब में नई सरकार के गठन का दावा किया. राज्यपाल से मिलने के बाद भगवंत मान ने कहा कि वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12:30 बजे शपथ लेंगे.

उन्होंने कहा कि अच्छी कैबिनेट देंगे. मान ने कहा कि राज्यपाल साहब से मिलकर समर्थन पत्र दिया है. पंजाब के सभी लोगों के शपथ में आने का न्योता है. पंजाब के घर-घर से लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे.

Punjab Election Result 2022: पंजाब में AAP ने दिखाया जादू, नही काम आई कांग्रेस की रणनीति, जानिए हार जीत के ये पांच कारण


अमृतसर में होगा मेगा रोड शो
शपथ ग्रहण से पहले जीत का जश्न मनाने के लिए 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान(BHAGWANT MANN)  अमृतसर में एक रोड शो करेंगे.

इस रोड शो का मकसद पंजाब की जनता का आभार जताना है. चुनाव से पहले ही केजरीवाल ने भगवंत मान (BHAGWANT MANN) को AAP पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था और ऐसे में वह अब पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

BHAGWANT MANN


कांग्रेस को मिली है करारी हार
कांग्रेस को पंजाब विधान सभा चुनावों में करारी शिकस्त मिली है. आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गयी. 

आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया. शिअद को तीन सीटें जबकि भाजपा को दो और बसपा को महज एक सीट मिली.