किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की भी जमानत जब्त, बाकियों का हाल देखिये

balbir singh rajewal election result : पंजाब विधानसभा चुनाव में किसान यूनियन द्वारा बनाए गए Sanyukt samaj morcha की भी हालत खस्ता, कोई भी उम्मीदवार नहीं बचा पाया आपनी जमानत
 

Sanyukt samaj morcha election result : पंजाब चुनाव से हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की आंधी में सभी पार्टियां धराशाई होती दिखाई दे रही हैं। इस बार के चुनाव में किसान यूनियन ने भी हाथ अजमाया। 


किसान यूनियन ने संयुक्त समाज मोर्चा नाम से पार्टी बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार का इलेक्शन लड़ा। संयुक्त समाज मोर्चा के प्रमुख लीडर बलबीर सिंह राजेवाल (balbir singh rajewal) समराला विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। 

  • किसको मिले कितने वोट

अब तक के चुनावी नतीजों के मुताबिक बलबीर सिंह राजेवाल (balbir singh rajewal) इस सीट पर 8वें स्थान पर चल रहे हैं। बलवीर सिंह राजेवाल (balbir singh rajewal) को मात्र 4411 वोट मिले हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी के JAGTAR SINGH DIYALPURA को 55222 वोट मिले हैं।  शिरोमणि अकाली दल के PARAMJIT SINGH DHILLON को 25534 वोट, भारतीय जनता पार्टी के RANJIT SINGH GAHLEWAL को 2289 वोट, RUPINDER SINGH RAJA GILL को जोकि इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में थे 22581 वोट, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार VARINDER SINGH SEKHON को 7908 वोट, आजाद उम्मीदवार AMRIK SINGH DHILLON को 7550 वोट हासिल हुए हैं। हलके के कुल वोटों के हिसाब से balbir singh rajewal को मात्र 3.40% लोगों ने अपना मत दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के JAGTAR SINGH DIYALPURA को 43.06 प्रतिशत वोट लोगों के मिले हैं।

 

  • 23 किसान यूनियनों ने मिलकर बनाया था sanyukt samaj morcha 

तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पंजाब की 23 किसान यूनियनों ने मिलकर sanyukt samaj morcha  बनाया था। कुछ किसान यूनियनों ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया था।

वहीं गुरनाम चढूनी ने इससे पहले संयुक्त पंजाब पार्टी बनाई थी। लेकिन बाद में गुरनाम चढूनी की पार्टी भी sanyukt samaj morcha में शामिल हो गई थी। गुरनाम चढूनी को 9 सीटें दी गई थी। बाकी सीटों पर sanyukt samaj morcha ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

किसान आंदोलन के बाद लग रहा था कि किसान यूनियनों द्वारा बनाया गया sanyukt samaj morcha पंजाब की राजनीति में उलटफेर कर सकता है लेकिन नतीजों को देखें तो sanyukt samaj morcha का कोई  असर इस बार के चुनाव में नहीं देखने को मिला। sanyukt samaj morcha  के आधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। sanyukt samaj morcha के प्रमुख लीडर balbir singh rajewal भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए हैं।