AJL प्लॉट आवंटन मामला – हरियाणा के पूर्व CM bhupinder singh hooda को CBI स्पैशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका,जानिए क्या था मामला

HR Breaking Newsहरियाणा के पूर्व CM bhupinder singh hooda को CBI स्पैशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका दिया है। पंचकूला में स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को एसोसिएट जरनल लिमिटेड (AJL) को प्लॉट आवंटन के मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री bhupinder singh hooda
 

HR Breaking News
हरियाणा के पूर्व CM bhupinder singh hooda को CBI स्पैशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका दिया है। पंचकूला में स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को एसोसिएट जरनल लिमिटेड (AJL) को प्लॉट आवंटन के मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री bhupinder singh hooda को बड़ा झटका मिला है।

ये भी पढ़ें…

Operation Clean : बॉर्डर पर जमा किसानों को हटाने के लिए सरकार ने बनाई Operation Clean की नई रणनीति, पहले बातचीत से करवाई जाएगी समाधान की कौशिश

bhupinder singh hooda पर IPC की धारा 420,120-B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय हुए हैं। जानकारी के लिए बता दे कि अब सात मई को होने वाली सुनवाई में मामले का मुख्य ट्रायल शुरू होगा। कोर्ट में बहस के दौरान CBI के सरकारी वकील कंवर पाल सिंह ने करते हुए कहा कि 2005 में पूर्व सीएम bhupinder singh hooda ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए पंचकूला के सेक्टर 6 का एक प्लॉट 59 लाख रुपए में अलॉट कर दिया था, जबकि उस वक्त इस प्लॉट की कीमत लगभग 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें……….

CORONA : CORONA का बढ़ा खौफ- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हुए COVID-19 पॉजिटिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी इनफैक्टिड

इसके साथ ही आरोप यह भी है कि bhupinder singh hooda के पास अलॉटमेंट की पावर भी नही थी, फिर भी उन्होंने कंपनी एसोसिएट जरनल लिमिटेड AJL को फायदा पहुंचाते हुए 1982 के रेट पर प्लॉट अलॉट कर दिया थ।। कोर्ट में बहस के दौरान CBI के सरकारी वकील कंवर पाल सिंह ने कहा कि 2005 में bhupinder singh hooda ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए पंचकूला के सेक्टर 6 का एक प्लॉट 59 लाख रुपए में अलॉट कर दिया था।

ये भी पढ़ें……….

LOCKDOWN : राजस्थान में आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक LOCKDOWN

जबकि उस वक्त इस प्लॉट की कीमत लगभग 65 करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही आरोप यह भी है कि हुड्‌डा के पास अलॉटमेंट की पावर भी नही थी, फिर भी उन्होंने कंपनी एसोसिएट जरनल लिमिटेड AJL को फायदा पहुंचाते हुए 1982 के रेट पर प्लॉट अलॉट कर दिया था। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोहस भी आरोपी थे। जिनका 21 दिसंबर 2020 को निधन हो जाने के कारण अब इस मामले में bhupinder singh hooda और कंपनी ही आरोपी है।

ये भी पढ़ें……….

CORONA : Corona की दूसरी लहर हुई बेकाबू, रिकॉर्ड 379 नए केस सामने आए, चार मरीजों की मौत

गुरूवार को बहस के बाद कोर्ट ने मामले के ट्रायल पर फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में के दौरान मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रीbhupinder singh hooda कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ आरोप स्वीकार कर लिए है और बचाव पक्ष द्वारा लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को खारिज कर दिया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 मई को होगी और इसके बाद CBI कोर्ट में गवाहों के ब्यान दर्ज होने का सिलसिला शुरू होगा।