HARYANA में Lockkdown लगने को लेकर CM Manohar Lal ने जनता को दिलाया भरोसा – बोले – निश्चित होकर रहे सरकार आपके साथ खड़ी है

HR Breaking News CORONA के कारण Lockkdown लगने की अफवाह जोरो पर है। ऐसे में मजबूर लोगों ने बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर CM Manohar Lal ने मंगलवार को कहा कि राज्य में Lockkdown नही लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें……….corona से मौत- शमशान घाट की
 

HR Breaking News

CORONA के कारण Lockkdown लगने की अफवाह जोरो पर है। ऐसे में मजबूर लोगों ने बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर CM Manohar Lal ने मंगलवार को कहा कि राज्य में Lockkdown नही लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें……….corona से मौत- शमशान घाट की पड़ताल में दिखी आंकाड़ों से अलग तस्वीर, सरकार ने 41 मौतें बताई, जबकि प्रदेश में corona प्रोटोकॉल से 115 चिताएं जली- जानिए क्या है corona से होने वाली मौत का सच


उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे निश्चिंत होकर अपने कार्य में लगे रहें, किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। Haryana सरकार उनके साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें………Corona Update Hisar : हिसार में कोरोना महामारी ने पकड़ी रफ्तार, मंगलवार को रिकॉर्ड 549 मामले, पांच की मौत

CM Manohar Lal ने मंगलवार को ‘Haryana ki baat कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश कठिन दौर से गुजर रहा है। पानीपत के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इसके साथ ही, ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिन मरीजों के पास घर में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए 526 जिला कोविड केंद्र बनाए हैं। इन में लगभग 45 हजार बैड की व्यवस्था है।