Ellenabad by-election : ट्रेंड के हिसाब से मतदान 80% से अधिक रहने का अनुमान

HR BREAKING NEWS. हरियाणा की Ellenabad विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां 58.33% मतदाता अपना वोट डाल चुके। दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा 43%, सुबह 11 बजे तक 28% और सुबह साढ़े 9 बजे तक 13.17% रहा। Ellenabad में वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए
 

HR BREAKING NEWS. हरियाणा की Ellenabad विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां 58.33% मतदाता अपना वोट डाल चुके। दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा 43%, सुबह 11 बजे तक 28% और सुबह साढ़े 9 बजे तक 13.17% रहा। Ellenabad में वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए अनुमान है कि यहां पोलिंग 80% तक या उससे ज्यादा रह सकती है।

ये भी पढे..ऐलनाबाद :सुबह से पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात, वोटिंग शुरू

इससे पहले दोपहर 1 बजे मखोसरानी गांव में पोलिंग बूथ के बाहर राजनीतिक दलों के टेंट पर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हो गई।  मौके पर मौजूद अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों ने बीच-बचाव कर ग्रामीणों को शांत करवाया। मामला बढ़ता देखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करने वालों को पोलिंग बूथ से साइड में भेज दिया।

Tikri border पर खुला पांच फीट का रास्ता

विधानसभा हलके के दो गांवों में बने 3 मतदान केंद्रों पर आधा घंटे के लिए पोलिंग मशीनें बंद रही। सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू होते ही ऐलनाबद खंड के 3 गांवों रामपुर ढिल्लों व रुपाणा गंजा गांव में EVM Machine तकनीकी कारणों के चलते आधा घंटा बंद रही।

Gurugram खुले में नमाज के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन

Ellenabad शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। दड़बा कलां, कुम्हारियां, तरकांवाली, माधोसिंघाना, मल्लेका, पोहड़का, जमाल, जोड़कियां, बुड्‌ढी माड़ी, किरपाल पट्‌ गांवों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई। पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक संख्या में वोट डालने पहुंच रही हैं।