कुमारी सैलजा ने कहा:किसान हितों से खिलवाड़ कर रही भाजपा-जजपा सरकार

HR BREAKING NEWS हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार किसानों की कमर तोड़ने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। बाजरा किसानों के लिए जारी नए फरमान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि परंपरागत फसलों को राज्य में खत्म करने की साजिश रची जा रही है। पहले
 

HR BREAKING NEWS

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार किसानों की कमर तोड़ने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। बाजरा किसानों के लिए जारी नए फरमान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि परंपरागत फसलों को राज्य में खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

पहले धान के स्थान पर बाजरा लगाने को कहा गया, अब बाजरे की फसल न लगाने को कहा जा रहा है। आखिर परंपरागत किसान कहां जाएगा? क्या सरकार ने किसानों को प्रयोगशाला समझ लिया है। सतलुज-यमुना संपर्क नहर का पानी लाने की बात सरकार क्यों नहीं कर रही, सिंचाई जल कम है, भूमिगत जल का स्तर घट गया तो जिम्मेदार किसान को क्यों ठहराया जा रहा है।