प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गरीब हितैषी सोच के धनी: रामदयाल बलड़ी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। करनाल। प्रदेश भर में मनाई जा रही अन्नपूर्णा योजना दिवस के दूसरे दिन जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने नगर निगम वार्ड नंबर-1 के राशन डिपो पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धरकों को आनाज वितरण किया। बलड़ी ने अपने हाथों से लाभार्थी परिवारों को मुफ्त में
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। करनाल।  प्रदेश भर में मनाई जा रही अन्नपूर्णा योजना दिवस के दूसरे दिन जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने नगर निगम वार्ड नंबर-1 के राशन डिपो पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धरकों को आनाज वितरण किया। बलड़ी ने अपने हाथों से लाभार्थी परिवारों को मुफ्त में राशन वितरित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गरीब हितैषी सोच के धनी है। कोरोना काल के बुरे दौर में जहां सीधे तौर पर गरीब आम व्यक्ति की आमदनी पर फर्क पड़ा वही घर की रोजी रोटी चलाना मुश्किल भरा दौर रहा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित

लेकिन इस दौर में सरकार गरीब वर्ग के साथ खड़ी है और चूल्हे से लेकर रोजगार को सक्षम बनाने वाले अनेकों प्रकार की गरीब हितैषी जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। जिसका लाभ प्रदेशभर के गरीब परिवारों को सीधे तौर पर मिल रहा है। बलड़ी ने कह कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आज गरीब व बी. पी. एल. परिवारों को राशन के थैले वितरित किए गए जिसके माध्यम से अन्नपूर्णा के सपने को जमीनी स्तर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला साकार कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में लगातार चौमुखी विकास उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा बनाए गए सफल रोडमप की देन है आज हरियाणा प्रदेश तरक्की के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है और देश में नए आयाम और नई पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने सरकार की इस अनूठी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने पर उपमुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर युवा हल्का अध्यक्ष सुभम पोसवाल, समीर राजीव पाटा व परमदयाल कुंजपुरा उपस्थित रहे।