शहीदों की बदौलत हम ले रहे आजादी की खुली हवा में सांस : सांसद बृजेंद्र

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के उकलाना विधानसभा क्षेत्र की शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का अग्रोहा स्थित अग्र विभूति स्मारक में महाराज अग्रसेन व लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया। हिसार लोकसभा के सांसद बृजेन्द्र सिंह व पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र की अध्यक्षता में यह यात्रा आयोजित
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के उकलाना विधानसभा क्षेत्र की शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का अग्रोहा स्थित अग्र विभूति स्मारक में महाराज अग्रसेन व लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया। हिसार लोकसभा के सांसद बृजेन्द्र सिंह व पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र की अध्यक्षता में यह यात्रा आयोजित की गई। यात्रा में मुख्य रूप से हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल इसमें उपस्थित रहे जबकि महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री आशा खेदड़ ने यात्रा का संयोजन किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आम नागरिक हाथों में तिरंगा झंडा लिए पदयात्रा करके शहीद सतपाल भाकर के स्मारक स्थल तक पहुंचे। यहां पर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया।

केंद्र व प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये के कारण देश का हर नागरिक सड़कों पर आंदोलन कर रहा है- बजरंग गर्ग


इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन करके ऐतिहासिक निर्णय लिया है। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में पार्टी की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह सब इन शहीदों की देन है और ऐसे में हर नागरिक का फर्ज है कि हम उन जाने-अनजाने शहीदों को याद रखें।
भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि अब तक जिस-जिस विधानसभा हलके में तिरंगा यात्रा निकली है, वह ऐतिहासिक रही है और आम जनता ने इसमें उत्साह से भाग लिया है। उन्होंने कहा कि हमें देश की एकता व अखंडता के लिए तत्पर रहना है और इस देशभक्ति के जज्बे में कमी नहीं आने देनी है।
हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल एवं हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से अपील की कि वे भाईचारा बनाकर रहें और पार्टी की ओर शहीदों की याद में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होकर शहीदों को याद करें। यात्रा की संयोजक आशा खेदड़ ने आए हुए कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों का आभार जताया।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमर शहीदों को श्रद्धा्सुमन अर्पित करने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा


इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा गैबीपुर, जिला मंत्री कृष्ण खटाना, देवेन्द्र शर्मा देव, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, कार्यालय सचिव हेमंत शर्मा, एससी मोर्चा से चन्द्रप्रकाश बोस्ती व रमेश मिर्जापुर, युवा मोर्चा से संदीप गोयल, आशीष जोशी, देव शर्मा, अरूणदत्त शर्मा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरजीत ख्यालिया, अनिल जोगी, नरेश नैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा पांचाल, सीमा शर्मा, रवीना, चन्द्रकला, रीतु नंगथला व उकलाना के तीनों मंडलों के अध्यक्ष संदीप धमीजा, दिलबाग कुंभा व सुशील रेड्डू, मंडल महामंत्री अमर पातड़, डा. शम्मी नागपाल, चैन सिंह सेलवाल, विनोद कुमार, राजीव कुलेरी, जोगेन्द्र जांगड़ा, राजबीर नेहरा, विनोद, उमेद ताखर, देशराज बंसल, जयभगवान किरोड़ी, सतीश पूनिया, दयानंद मित्तल, सुभाष सैनी, बिंदू मिस्त्री, सतबीर वर्मा, रमेश चमारखेड़ा, धर्मबीर वर्मा, उमेद काजला, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश रेड्डू, शमशेर रेड्डू, देवदत्त शर्मा, बलवान गोस्वामी, सुनील सोनी, कर्ण जांगड़ा, राममिलन शर्मा, राजेन्द्र नागर, मनोज लंबोरिया, बलजीत, राममेहर, मनोज वर्मा, आनंद जैन, सुभाष फरीदपुरिया, ईश्वर खैरी, प्रमाण कुंडू, ओमप्रकाश, मिट्ठूलाल, सीताराम वर्मा, कर्ण सैन, मांगेराम, कुलदीप, गुणपाल, सोनू सिवानी, अविनाश शर्मा, मोहनलाल नंगथला, देशराज ठेकेदार व रोहताश जांगड़ा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।