रोहतक में बदमाशों ने कार सवार तीन युवकों को रोका, मारपीट कर छीनी सोने की चेन

हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में हिसार बाइपास से आगे कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार को जबरन रोक कर उसमें सवार तीन युवकों से मारपीट कर सोने की चेन छीन ले गए। घायल युवकों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कर्मी की भी नहीं सुनी
 
रोहतक में बदमाशों ने कार सवार तीन युवकों को रोका, मारपीट कर छीनी सोने की चेन


हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में हिसार बाइपास से आगे कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार को जबरन रोक कर उसमें सवार तीन युवकों से मारपीट कर सोने की चेन छीन ले गए। घायल युवकों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस कर्मी की भी नहीं सुनी


रोहतक के थाना बहुअकबरपुर में केस दर्ज कराते हुए गांव बोहर निवासी दीपक ने बताया है कि रविवार रात वह अपने दोस्त रोहित, गौरव के साथ कार में रोहतक से हिसार के लिए निकले थे। रास्ते में एक पुलिस कर्मी उनकी कार में बैठ गया। शहर के हिसार बाइपास पर कार खेड़ी मोड़ के पास पीछे से आ रही एक कार उनकी कार की साइड में तेजी से आई। कार में से एक बदमाश ने शीशा नीचे करके गाली-गलौज करते हुए कार रोकने के लिए कहा। कार न रोकने पर अपनी कार को हमारी कार के आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद कार से चार बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। हमारी गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मी ने बदमाशों से मारपीट न करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश नहीं माने। इसके बाद बदमाश हमसे दो तोले सोने की चेन छीन कर भाग गए।

आरोपियों के नाम


पीड़ित दीपक ने पुलिस को वारदात में शामिल बदमाशों का नाम बताया है। दीपक की शिकायत के अधार पर अन्नु बल्हारा निवासी बहुअकबरपुर, सुनील बल्हारा निवासी बहुअकबरपुर, अशोक निवासी खिड़वाली, नितिन उर्फ चन्दू निवासी बहुअकबरपुर पर लूट और मारपीट के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना बहुअकबरपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।