गुरनाम की गरज को मनीष की नसीहत, बंद करे राजनीति, मानहानि का करूंगा दावा

HR BREAKING NEWS. हिसार में महिलाओं पर अश्लील हरकत के आरोपों से शुरू हुए विवाद में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और भाजपा नेता मनीष ग्रोवर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। वहीं, शुक्रवार को ग्रोवर के निवास से 200 कदम दूर किसानों और पुलिस ने आमने-सामने मोर्चा संभाले रखा। दोपहर बाद संयुक्त किसान
 

HR BREAKING NEWS. हिसार में महिलाओं पर अश्लील हरकत के आरोपों से शुरू हुए विवाद में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और भाजपा नेता मनीष ग्रोवर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। वहीं, शुक्रवार को ग्रोवर के निवास से 200 कदम दूर किसानों और पुलिस ने आमने-सामने मोर्चा संभाले रखा। दोपहर बाद संयुक्त किसान मोर्चा की 25 सदस्यीय रोहतक इकाई ने प्रस्ताव पास कर आगे की रणनीति का ऐलान कर दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि वे जिन दो मांगों के लिए आंदोलनरत हैं, उसके लिए या तो ग्रोवर जिम्मेदार हैं या प्रशासन। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को महिला न्याय महापंचायत की जाएगी व संयुक्त किसान मोर्चा का शीर्ष नेतृत्व भी इस महापंचायत में हिस्सा लेगा। वहीं, इस पर ग्रोवर ने कहा कि वे अब 19 जुलाई के बाद ही बात करेंगे।

उधर, शाम को किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की ओर से वीडियो जारी कर ग्रोवर के खिलाफ बयान दिया गया तो ग्रोवर ने भी मोर्चा खोलते हुए उनके चैलेंज को कबूल करने की बात कही है। दोनों तरफ से जुबानी जंग तू-तड़ाक के अमर्यादित लहजे में सुनने को मिली। किसानों ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भी शिकायत दी है।

किसान नेता और भाजपा नेता के बीच जुबानी जंग-

चढूृनी बोले- मामला जितना जल्दी निपटे, उतना ठीक है

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियाे के जरिए बयान देकर कहा कि ग्रोवर ने महिलाअाें से जाे अभद्र व्यवहार किया है और राेहतक में उसके दरवाजे पर हमारे लाेग बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उसने माफी नहीं मांगी है। इतने बड़े ओहदे पर हाेते हुए महिलाओं के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार करे, यह शर्मनाक है और उसको जल्द माफी मांग लेनी चाहिए। इस मामले को निपटा देना चाहिए।

यदि वह नहीं निपटाता हैं तो परिणाम कहीं और गलत ना हो। हमें भी कोई कड़ा कदम ना उठाना पड़े। भाजपा के अन्य नेता भी ध्यान दें कि ऐसे मामले जहां निपट जाएं, वही अच्छा होता है, वरना बढ़ते रहते हैं। भाजपा के पदाधिकारी व मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए कि मनीष ग्रोवर की जो गलती है, उसके लिए उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। वरना हमें भी कोई कड़ा कदम ना उठाना पड़े, जिसका नतीजा ज्यादा अच्छा न हो।

वीडियो में ग्रोवर बोले- मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई

ग्रोवर ने कहा कि सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी जाे आपने ग्रोवर को वीडियाे से कहा कि माफी मांग, अगर माफी नहीं मांगी तो हम तेरे को देखे लेंगे। चढ़ूनी जी, मैं उस पार्टी का वर्कर हूं, भाजपा का, राष्ट्र की देश की सेवा करने वाला। भारत मां की जय बोलने वाला। जिस तरह मेरे ऊपर महिलाओं पर अश्लील हरकत का आरोप लगा है। मेरी छवि को खराब किया है, मेरी छवि को जनता के सामने ऐसे दिखाने की कोशिश की कि मनीष ग्रोवर गुंडा है, बदमाश है।

मैं 1971 की जनसंघ की यात्रा से 2021 तक भाजपा में कई पदों पर रहा हूं। हिसार के प्रकरण में जो मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है, मैं उनपर मानहानि का दावा ठोकूंगा। चढ़ूनी जी, जो नशा चढ़ा हुआ है तेरे को। बताना चाहता हूं कि ये हरियाणा की जनता है, यहां जो गलत करता है उसे माफ नहीं करती है। जिस तरह किसानों के नाम से जनता को तुमने गुमराह किया है, जनता समझ चुकी है कि तू केजरीवाल की तरह चुनाव लड़ने के चक्कर में है। 1700 वोट लेने वाला चढ़ूनी मुख्यमंत्री के ख्वाब ले रहा है। मैं दावा ठोकूंगा मानहानि का और मैं तेरे चैलेंज को कबूल करता हूं।

मोर्चा ने महिला आयोग को लिखा पत्र
संयुक्त किसान माेर्चा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भी पत्र लिखा है। पत्र में हिसार की घटना का जिक्र करते हुए मनीष ग्रोवर की ओर से कथित तौर पर बनाए गए अश्लील इशारे के बारे में बताया गया। मामले में आरोपी मनीष ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर केस दर्ज करने की मांग की गई है। लिखा कि जल्द उचित कार्रवाई की जाए।

सिरसा में 5 किसानों की रिहाई को लेकर महापंचायत आज

सिरसा, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच किसानों की रिहाई की मांग करते हुए सिरसा के किसान संगठनों ने शनिवार को प्रदेशभर के किसानों की महापंचायत शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बुला रखी है। साथ ही किसानों ने ऐलान किया कि सभी किसान एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्हें जहां भी प्रशासन रोकने का प्रयास करेगा, वहीं पर पड़ाव डाल देंगे।

डीसी अनीश यादव ने सिरसा में धारा 144 लगा दी है। जिला प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी भी मांगी है। सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन पहले ही कह चुके हैं कि किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को डीसी एसपी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत भी की। किसानों से केवल महापंचायत करने का अनुरोध किया गया। प्रशासन ने कहा कि आप घेराव न करें। केवल महापंचायत कर लें।