Ashes 2023 : बारिश बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल
 

इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन बारिश के कारण खेल बिगड़ सकता है। ऐसे में बारिश उन्हें भी जीत से दूर रख सकती है।

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा एशेज का आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। मैच में इंग्लैंड को जीतने और सीरीज में बराबरी करने के लिए 10 विकेट की दरकार है। लेकिन मेजबान के अरमानों पर बारिश एक बार फिर से पानी फेर सकती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भी सिर्फ 249 रन ही बनाने हैं 

कैसा रहेगा लंदन का मौसम?

31 जुलाई को अंतिम दिन के लिए मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है। हालांकि, 5वें दिन भी रुकावटें आ सकती हैं। एक्यूवेदर के अनुसार, दिन के समय बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है जबकि शाम को बढ़कर 48 प्रतिशत हो जाती है। भले ही पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, दिन के दौरान शून्य प्रतिशत और शाम को 10 प्रतिशत गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बौछारें इतनी तेज़ नहीं होंगी कि पूरा दिन धुल जाए। ऐसे में इंग्लैंड चाहेगी कि उसे ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने को मिले।

ऑस्ट्रेलिया ने की दमदार वापसी


मैच में जहां एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगी वहीं बाद में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने शतकीय साझेदारी से इसे बदल दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास भी जीत का मौका है। जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 135 रन बना लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 249 रन की दरकार है। क्रीज पर इस समय डेविड वार्नर (58*) और उस्मान ख्वाजा (69*) बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 10 विकेट लेने की जरूरत है।