हिसार की छोरी Poonam Punia ने गोल्ड पर किया कब्जा, competitor को 5-0 से किया परास्त
HR BREAKING NEWS. हरियाणा के खिलाड़ी न केवल प्रदेश बल्कि देश की शान है। भारत के लिए गोल्ड मैडल लाने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे हैं। वही अब हरियाणा की छोरी ने एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल विश्वभर में नाम चमकाया है। हरियाणा के हिसार जिले के गांव बुड़ाक की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर Poonam Punia ने अपने मुक्के का दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
Poonam Punia ने पौलेंड में वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उसने 57 किलोग्राम भर वर्ग के फाइनल में फ्रांस की गरोसी को 5-0 से पराजित कर देश की झोली में स्वर्ण डाला है। किसान की बेटी की इस जीत पर हिसार और उसके गांव में खुशी का माहौल है।
पूनम के कोच महेंद्र सिंह ढाका व पूनम बेनीवाल ने बताया कि 14 अप्रैल को Poonam Punia को ओडिशा में रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए ट्रायल देने जाना था। उसी दिन पौलेंड में होने वाली वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए पूनम के पास ट्रायल का ऑफर आया।
हरियाणा में अनिल विज का बड़ा फैसला : कल से हर रोज शाम 6 बजे बंद करनी होंगी सारी दुकानें
जजबा ये था कि नौकरी के ट्रायल को ठुकरा कर Poonam Punia ने चैंपियनशिप में भाग लेने की ठानी। देश के झोली में गोल्ड मेडल डालने के उद्देश्य से वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भाग लिया। उसने 57 किलोग्राम भार वर्ग में पहले हंगरी की वरगा बीटा को 5-0 से हराया। गुरुवार को फाइनल पूनम का मुकाबला फ्रांस की गरोसी से हुआ। जिसमें Poonam Punia ने उसे भी 5-0 से मात दी।
हिसार की अनाज मंडी में बुधवार तक 3 लाख 47 हजार 281 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
Poonam Punia का कहना है कि अब वह ओलिंपिक की तैयारी करेगी। उसका लक्ष्य ओलिंपिक में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाने का है। पूनम के पिता ओमप्रकाश पूनिया खेतीबाड़ी करते हैं। पूनम की बड़ी बहन सोनू भी बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्लेयर है।