Paytm online loan अगर आप भी करते है Paytm का इस्तेमाल तो आपको मिल सकता है 2 लाख का Paytm online loan , जानें कैसे?

HR BREAKING NEWS अगर आप भी Paytm online loan लोन के लिए बैंक के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है तो ये खबर आपके लिए ही है। Paytm का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब लोन के लिए बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। Paytm अपने कस्टमरों को 2 लाख रुपए का Paytm online loan
 

HR BREAKING NEWS अगर आप भी Paytm online loan लोन के लिए बैंक के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है तो ये खबर आपके लिए ही है। Paytm का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब लोन के लिए बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। Paytm अपने कस्टमरों को 2 लाख रुपए का Paytm online loan लोन घर बैठे ही देगा।

ये भी पढ़ें……….

Baba Ramdev द्वारा अपमानजनक टिप्पणी का मामला, हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत में केस ट्रांसफर

लोन लेने के लिए Paytm कस्टमर को ज्यादा झंझट नही झेलना पड़ेगा और ना ही ज्यादा डाक्यूमेंट्स देने होंगे। Paytm अपने कस्टमरों को 2 लाख रुपए तक का Paytm online loan लोन आसान शर्तो में दे रहा है। हाल में ही Paytm कंपनी ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस को शुरू किया है। Paytm कंपनी की ओर से लोन आवेदन के लिए पूरी प्रकिया को डिजीटल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें……….

Corona case in Hisar : हिसार में बढ़ने लगे Corona case, रविवार को टूटा इस साल का रिकार्ड, 177 नए केस मिले

जिसके चलते अब Paytm online loan के लिए कस्टमरों को बैंक जाकर दस्तावेज जमा करने की कोई आवश्यकता नही है, Paytm कस्टमरों को अब Paytm online loan घर बैठे मिनटों में ही लोन ले सकते है। तो आइए बिना देरी किए जानते है पूरा प्रोसेस……..

जानिए Paytm online loan के लिए कैसे करें अप्लाई


Paytm online loanलेने के लिए ग्राहक को Paytm ऐप में जाकर फाइनेंशियल सर्विस ऑप्शन में ‘पर्सनल लोन’ टैब पर क्लिक कर अप्लाई करना होगा. इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी और आपकी एलिजिबिलिटी देखी जाएगी और उसके बाद आपको खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें……….

FIR : DIGITAL MEDIA के पत्रकार पर साइबर टैररिज्म की FIR के बाद 5 गांव की महापंचायत ने सरकार को दी कड़ी चेतावनी

Paytm ने 400 से अधिक ग्राहकों को Paytm online loan वितरित भी किए है। कंपनी Paytm online loan लोन को वित्तीय वर्ष के अंत तक 10 लाख लोगों को देने का लक्ष्य बना रही है.