इंसानों के साथ ये कैसा सलूक – महाराष्ट्र में एक Ambulance में ठूंसी 22 बॉडी, श्मशान में एक चिता पर 3 – 3 शवों का किया अंतिम संस्कार

HR BREAKING NEWS महाराष्ट्र के बीड जिले में इंसानियत शर्मशार होती नजर आई। यहां एक Ambulance में 22 शवों को एक दूसरे के ऊपर रखकर शमशान लाया गया और फिर एक चिता पर 2 से 3 लाशों को रखकर अंतिम संस्कार किया गया।घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश
 
 

HR BREAKING NEWS

महाराष्ट्र के बीड जिले में इंसानियत शर्मशार होती नजर आई। यहां एक Ambulance में 22 शवों को एक दूसरे के ऊपर रखकर शमशान लाया गया और फिर एक चिता पर 2 से 3 लाशों को रखकर अंतिम संस्कार किया गया।घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। बीड जिले के अंबाजोगाई में स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में रविवार रात तक कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई थी। इनमें से 22 शवों को एक ही Ambulance में शमशान लाया गया, बाकी के 8 शव दूसरी Ambulance में लाए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है

ये भी पढ़ें………..कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में आया Election Commission – काउंटिग के बाद विजल जुलूस निकालने पर लगाई रोक

हॉस्पिटल की सफाई, सिर्फ दो ही एंबुलेंस हैं
अस्पताल ने सफाई में कहा है कि उनके पास दो ही Ambulance हैं। उन्होंने पांच Ambulance की और मांग की है। 17 मार्च को प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक Ambulance नहीं मिली हैं।

अंबाजोगाई के अनुविभागीय अधिकारी शरद जादके ने बताया कि कोरोना मरीज की मृत्यु के कुछ ही देर में अंतिम संस्कार का नियम है। एक साथ इतने शवों को जमा करने की अनुमति नहीं है। यह कैसे हुआ, इसकी जांच करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें………..कोरोना पर Supreme Court में आज होगी सुनवाई – अदालत ने केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान, जानिए सरकार को किन 4 मुद्दों पर देना होगा जबाब

सभी हॉस्पिटल और कोविड सेंटर फुल
मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से अंबजोगाई तालुका में स्थिति गंभीर है। यहां के स्वाराती अस्पताल पर भी भारी दबाव है। इसके अलावा यहां स्थापित लोखंडी सावरगाव कोविड केंद्र भी फुल हो चुका है। पड़ोस की तालुकाओं से यहां मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें……….125 कोरोना मरीजों की किडनी निकाल मगरमच्छ को खिलाने वाले Dr Devendra की क्या है हकीक़त…

शवों के अंतिम संस्कार के लिए यह है प्रोटोकॉल

केंद्र के प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना मरीज की मौत के 2 घंटे के अंदर शव को एक वाहन में प्रशिक्षित कर्मचारी प्लास्टिक बैग में रखकर शमशान ले जाएगा।
किसी को शव छूने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भीड़ पर भी रोक लगाई गई है। अंत्येष्टि के बाद सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी।
मृतक के परिवार की मौजूदगी में 24 घंटे में अस्पताल को निगम की मदद से दाह संस्कार करवाना होगा।