ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर की तीखी टिप्पणी, कहा…

HR BREAKING NEWS.देश भर में कोरोना के चलते अस्पतालों में बैड व ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऐसे में देश के विभन्न राज्य अपने अपने स्तर पर हर मुमकिन इंतेजामात कर रहे हैं। बात की जाए देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर अब उच्च न्यायालय ने सख्त रूख
 

HR BREAKING NEWS.
देश भर में कोरोना के चलते अस्पतालों में बैड व ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऐसे में देश के विभन्न राज्य अपने अपने स्तर पर हर मुमकिन इंतेजामात कर रहे हैं। बात की जाए देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर अब उच्च न्यायालय ने सख्त रूख अपना लिया है। दिल्ली में ऑक्सीजन के संकट के बीच इसकी कालाबाजारी को लेकर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि कुछ सौ रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर लाखों रुपए में बेचे जा रहे हैं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान पेश हुई ऑक्सीजन बनाने वाली एक कंपनी से कहा, ‘यह गिद्धों की तरह बर्ताव करने का समय नहीं है।’

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान गिरफ्तार, ऑक्सीजन प्लांट पर हंगामा करने का आरोप

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि हर तरफ सिर्फ गड़बड़ी है और आप उसे ठीक करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आप दिल्ली में सरकार चला रहे हैं। हालात सुधारने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

कोरोना काल की इस स्थिति में भाई-बहन ने लालच में आ किया ऐसा घिनौना काम कि हेल्थ डिपार्टमेंट पर लग गया धब्बा

दरअसल, ऑक्सीजन संकट को लेकर दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसी मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली सरकार समेत अस्पतालों और ऑक्जीजन सप्लायर्स को बैठक कर परेशानियां दूर करने का निर्देश दिया था।

इंसानों के साथ ये कैसा सलूक – महाराष्ट्र में एक Ambulance में ठूंसी 22 बॉडी, श्मशान में एक चिता पर 3 – 3 शवों का किया अंतिम संस्कार

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास एक्शन लेने का पॉवर है। जो लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं, सरकार उनके प्लांट्स का अधिग्रहण करे। इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव ने बताया कि दिल्ली में पहुंचने वाले सभी ऑक्सीजन टैंकर का ब्योरा मांगा गया है। इसके आधार पर तीन दिन के लिए ऑक्सीजन का कोटा तय किया जाएगा।

शादी से पहले दुल्हा कोरोना संक्रमित, अधिकारी शादी रूकवाने गए पर बाद में खुद हुए शरीक, देखें वीडियो…

WhatsApp ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने पर एडमिन नहीं होगा जिम्मेदार, जानिए हाई कोर्ट का नया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट में अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिल पाने के मुद्दे पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई। दिल्ली के निजी अस्पतालों ने मरीजों के लिए ऑक्जीजन उपलब्ध न होने की बात कहकर कोर्ट से दखल देने की मांग की। हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा, तो दिल्ली सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन आवंटन को लेकर आज शाम तक ही ऑर्डर पास किया जाएगा। इससे ऑक्सीजन मंगाने वाले अस्पतालों को यह पता रहेगा कि उन्हें कहां से सप्लाई की जा रही है