THE Wire की जर्नलिस्ट रोहिनी सिंह ने AAJ TAK पर उठाए सवाल – कहा – क्या Rohit Sardana की मौत पर भी जारी रहेगा एग्जिट पोल

HR BREAKING NEWS देश में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने करोड़ों लोगों कि जिंदगी पर ग्रहण लगा दिया है। इस खतरनाक संक्रमण से किसी भी वर्ग का इंसान बच नहीं पा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के चौंकाने वाले आंकड़े हर दिन देखने को मिल रहे हैं। अब
 

HR BREAKING NEWS

देश में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने करोड़ों लोगों कि जिंदगी पर ग्रहण लगा दिया है। इस खतरनाक संक्रमण से किसी भी वर्ग का इंसान बच नहीं पा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के चौंकाने वाले आंकड़े हर दिन देखने को मिल रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि टेलीविजन पत्रकारिता जगत के जाने-माने पत्रकार Rohit Sardana का निधन हो गया है। बीते कुछ दिनों से Rohit Sardana की तबीयत खराब चल रही थी।

यै भी पढ़ें………दुखद: GJU हिसार के एलुमनाई व न्यूज एंकर Rohit Sardana की कोरोना से मौत…

दरअसल वह कोरोना संक्रिमत में पाए गए थे। उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहीँ पर उन्होंने अपनी आखिरी साँसें ली हैं। कहा जा रहा है कि अभी Rohit Sardana को हार्टअटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई है। Rohit Sardana की निधन की खबर सामने आते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इस मामले में पत्रकार रोहिणी सिंह ने आज तक न्यूज़ चैनल पर सवाल खड़े किए हैं। रोहिनी सिंह ने Rohit Sardana के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि

क्या आज तक न्यूज़ चैनल आप भी एग्जिट पोल कवरेज को रोकेगा ? कोरोना संक्रमण की वजह से न्यूज़ चैनल के स्टार एंकर का दुर्भाग्यवश निधन हो गया है।

यै भी पढ़ें………तेज प्रताप ने अमित शाह पर साधा निशाना – कहा भारत माता का बेटा आईसीयू में मर रहा है, मोटा भाई का बेटा IPL में ले रहा मजे

आज तक न्यूज़ चैनल में बतौर एंकर काम कर रहे Rohit Sardana की मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। आज तक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ में Rohit Sardana एंकरिंग किया करते थे। पत्रकारिता जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने रोहित सरदाना के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये बहुत ही दुखद खबर है। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है। मीडिया जगत से जुडी कई हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।

यै भी पढ़ें……..18+ के लिए वेक्सीन का इंतजार – अनिल विज

Rohit Sardana के निधन के बाद सबसे ज्यादा हैरानी भरी प्रतिक्रिया चैनल ‘आज तक’ की रही। जिसपर घंटे भर न तो कोई खबर दिखाई गई न तो किसी तरह की संवेदना व्यक्त की गई बल्कि टीवी चैनल पर एग्जिट पोल चलाया जा रहा था और वेबसाइट पर चटपटी खबरें लगाई जा रही थी।

यै भी पढ़ें…….भूटान Oxygen भेजने की तैयारी में लेकिन भारत के पास नही टैंकर – पूर्व IAS ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा – देश को भिखमंगा बना दिया

इतनी बड़ी खबर के बाद इस तरह की संवेदनहीनता इस बात की पुष्टि कर देती है कि बाजारवाद में इंसानों के जीवन की कोई कीमत नहीं है। चाहे गुजर जाने वाला शख्स वही हो, जिसने अपने जीवन के कई साल उसी बाजार के सेट-अप में लगा दे।