#Didi_o_didi : दीदी_ओ_दीदी पर लोगों ने ली मोदी व शाह की चुटकी, देखें लोगों की ट्वीट जो कर देगी लोटपोट
HR BREAKING NEWS. Didi_o_didi का जादू हर किसी के सर चढ़ बोल रहा है। पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद Didi_o_didi का कमेंट यूज कर यूजर्स सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, अमित शाह व संबित पात्रा को जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने मीमस बनाकर ममता की जीत व मोदी की हार को दिखाया है। वहीं कुछ ने ममता को पश्चिम बंगाल की गुंडी भी दिखाया। जिसे हराना आसान बात नही है। बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं। जिसमें बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है।
‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है- दीदी_जिओ_दीदी”
दीदी_ओ_दीदी : #खेलाहोबे #Didi_o_didi
वहीं एक यूजर ने मोदी व अमित शाह को ट्रोल करते हुए पीएम मोदी को ग्लोबल पप्पू बता दिया।
एक यूजर लिखता है कि पश्चिम बंगाल में ममता का जलवा है :
असम-केरल के चुनावी रूझान में सत्ताधारी पार्टियों की वापसी, देखें रिपोर्ट…
वेस्ट बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार रैलियों में ममता बनर्जी को दीदी ओ दीदी कहकर छेड़ा था। अपनी कई रैलियों में मोदी ने ममता बनर्जी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। अब जब 2 मई को चुनाव के नतीजों में ममता बनर्जी ने बीजेपी को धूल चटा दी, इसके बाद फिर से ट्विटर पर दीदी ओ दीदी ट्रेंड करने लगा। अभी तक 16.4 हजार ट्वीट्स इसपर आ चुके हैं। आइये आपको दिखाते हैं कैसे मजेदार तरीके से दीदी ओ दीदी ट्रेंड कर रहा है…
संबित पात्रा भी नही रहे अछुते :
अगेन गुजराती फेल्ड टू विन बंगाल : #didi_o_didi
एक यूजर लिखती हैं कि इतिहास हमेशा याद रखा जाएगा कि एक महिला जो चल भी नही पाई उसके कैंपेन ने मोदी को हरा दिया। didi_o_didi
एक अन्य यूजर ने मीमस के जरीए दिखाया कि किस तरह #didi_o_didi ने अमित शाह का खेला खत्म किया।
लगता है वोटों की गिनती रोकनी पड़ेगी। #didi_o_didi
बंगाल की गुंड़ी हूं मैं : #didi_o_didi
सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव लिखते हैं – “प. बंगालमेंभाजपाकीनफ़रतकीराजनीतिकोहरानेवालीजागरुकजनता, जुझारूसुश्रीममताबनर्जीजीवटीएमसीकेसमर्पितनेताओंवकार्यकर्ताओंकोहार्दिकबधाई!
येभाजपाइयोंकेएकमहिलापरकिएगएअपमानजनककटाक्ष ‘दीदीओदीदी’ काजनताद्वारादियागयामुँहतोड़जवाबहै। # दीदी_जिओ_दीदी”
पीएम मोदी को नही मिली बंगाल जनता से ऑक्सीजन, यूपी व उत्तराखंड से वेक्सीन की उम्मीद