विवाद : सड़क पर आया दो भाइयों का विवाद, जमीन के बंटवारे में रास्ता नही मिला तो 120 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

एचआर ब्रेकिंग न्यूज । हिसार में शुक्रवार को जमीन के बंटवारे में रास्ता ना मिलने की वजह से दो भाइयो का विवाद सड़क पर आ गया। इतना ही रास्ता ना मिलने की वजह से नाराज भाई 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ये भी पढ़ें….. इंसानियत शर्मशार – नेवी में तैनात अफसर ने
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज । हिसार में शुक्रवार को जमीन के बंटवारे में रास्ता ना मिलने की वजह से दो भाइयो का विवाद सड़क पर आ गया। इतना ही रास्ता ना मिलने की वजह से नाराज भाई 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

ये भी पढ़ें…..

इंसानियत शर्मशार – नेवी में तैनात अफसर ने दहेज के लिए दो बार गिराया अपनी का गर्भ, सोती हुई पर डाला खौलता पानी, बोला अगली बार तेजाब डालूंगा

वह अपने भाइयों से नाराज है और प्रशासन से लिखित आश्वासन मांग रहा है। बताया जा रहा है कि खेत के रास्ते को लेकर कई साल से इस परिवार में विवाद चला आ रहा है और कई बार पंचायती पर समझौते की कोशिश हो चुकी है, बावजूद इसके कोई हल नहीं निकलता दिखा तो यह शोले फिल्म का वीरू बन गया। युवक सुबह 6 बजे से 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर 90 फीट पर बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें…..

किसान आंदोलन ने लिया नया रूप, प्रशासन ने पक्के मकान बनाने से रोका तो किसानों ने बीच का रास्ता निकाल बनाई झोपड़ियां

मामला उकलाना खंड के गांव दौलतपुर का है। जानकारी के अनुसार यहां का करीब 45 वर्षीय कुलदीप शुक्रवार सुबह 6 बजे गांव में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पता चलते ही आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई, वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें…..

हिसार में भव्य बिश्नोई ने दुष्यंत चौटाला पर दिया बड़ा बयान, कहा- जिन्होंने जीताया उन्हीं से चोरों की तरह मुंह छुपाकर भागना शर्मनाक

जहां तक वजह की बात है, कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ दो एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा बताया जा रहा है। कई साल से परेशान है। कई बार पंचायती तौर पर मामले को निपटाने की कोशिश की गई। उसकी तरफ से प्रशासन से मांग की जा रही है कि लिखित आश्वासन दिया जाए।

ये भी पढ़ें…..

विवाद : गांव खेदड़ में नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद, धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत

उधर इस बारे में SHO उकलाना रोहताश का कहना है कि कुलदीप सुबह 6 बजे से करीब 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर 90 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ है और उसे समझाने की कोशिश की जा रही है। युवक को मनाने के लिए गांव में पंचायत का दौर जारी है, वहीं किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर है।

ये भी पढ़ें…..

इंसानियत शर्मशार – नेवी में तैनात अफसर ने दहेज के लिए दो बार गिराया अपनी का गर्भ, सोती हुई पर डाला खौलता पानी, बोला अगली बार तेजाब डालूंगा


हिसार में शुक्रवार को एक घरेलू विवाद उस वक्त सड़क पर आ गया, जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह अपने भाइयों से नाराज है और प्रशासन से लिखित आश्वासन मांग रहा है। बताया जा रहा है कि खेत के रास्ते को लेकर कई साल से इस परिवार में विवाद चला आ रहा है और कई बार पंचायती पर समझौते की कोशिश हो चुकी है, बावजूद इसके कोई हल नहीं निकलता दिखा तो यह शोले फिल्म का वीरू बन गया। युवक सुबह 6 बजे से 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर 90 फीट पर बैठा हुआ है।

मामला उकलाना खंड के गांव दौलतपुर का है। जानकारी के अनुसार यहां का करीब 45 वर्षीय कुलदीप शुक्रवार सुबह 6 बजे गांव में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पता चलते ही आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई, वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।

जहां तक वजह की बात है, कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ दो एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा बताया जा रहा है। कई साल से परेशान है। कई बार पंचायती तौर पर मामले को निपटाने की कोशिश की गई। उसकी तरफ से प्रशासन से मांग की जा रही है कि लिखित आश्वासन दिया जाए।

उधर इस बारे में एसएचओ उकलाना रोहताश का कहना है कि कुलदीप सुबह 6 बजे से करीब 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर 90 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ है और उसे समझाने की कोशिश की जा रही है। युवक को मनाने के लिए गांव में पंचायत का दौर जारी है, वहीं किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर है।