घर चलाने के लिए पढ़ाई छोड़ चाय बेचने लगा 14 साल का ये बच्चा, अब पूरी मुंबई मदद के लिए हो गई खड़ी

स्पेशल डेस्क। कुछ दिनों पहले हमारे सामने एक ऐसे बच्चे की कहानी सामने आई जो 14 साल की उम्र में घर चलाने के लिए चाय बेच रहा है. लॉकडाउन में इस बच्चे की मां की नौकरी चली गयी और घर चलाने के लिए बच्चे ने चाय बेचने का फ़ैसला किया. मुंबई के नागपाड़ा, भेंडी बाज़ार
 

स्पेशल डेस्क। कुछ दिनों पहले हमारे सामने एक ऐसे बच्चे की कहानी सामने आई जो 14 साल की उम्र में घर चलाने के लिए चाय बेच रहा है. लॉकडाउन में इस बच्चे की मां की नौकरी चली गयी और घर चलाने के लिए बच्चे ने चाय बेचने का फ़ैसला किया. मुंबई के नागपाड़ा, भेंडी बाज़ार जैसे इलाकों में चाय बेचते 14 साल के सुभान को लोगों ने नोटिस करना शुरू कर दिया. 

एक परिवार को अपने घर की छत पर नोटों और गहनों से भरे दो बैग मिले, पुलिस ने कहा 14 लाख की थी नकदी

Humans of Bombay नाम के पेज के साथ उसके इस इंटरव्यू को कई लोगों ने पढ़ा. इसी इंटरव्यू में सुभान ने बताया था कि उसके पिता की हार्ट अटैक से पहले ही मृत्यु हो गई थी और पिता के बाद उसकी मां ही घर चला रही थी लेकिन लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई.

हर्ष छिक्कारा को जेल भेजने के मामले में वीर साहू ने एक एक बात का दिया जवाब, बोले- बधाई देने पर नहीं की गई कार्रवाई

सुभान जब दो साल का था तो पिता का साया सिर से उठ गया और घर संभालने के लिए उसकी मां को काम करना पड़ा. सुभान की बहनें भी हैं. नौकरी जाने से पहले उसकी मां स्कूल बस में अटेंडेंट का काम करती थी. लॉकडाउन इस परिवार के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आया परिवार चलाने वाली मां की नौकरी चली गई. इसके बाद सुभान ने घर संभालने का फ़ैसला किया ताकि उसकी बहनें ऑनलाइन क्लास ले सकें.

इस बच्चे ने ये भी कहा, “मेरी मां स्कूल बस अटेंडेंट का काम कर करती है लेकिन इस समय स्कूल बंद हैं तो घर में आर्थिक तंगी है. मैं भेंडी बाज़ार में चाय बनाता हूं और नागपाडा, भेंडी बाज़ार और बाकी इलाकों में चाय बेचता हूं. मेरे पास दुकान नहीं है. मैं दिन के 300-400 रुपये कमाता हूं. ये पैसे मैं अपनी मां को देता हूं और थोड़ा बचाता हूं.”

सुभान की मां उसे एयर फ़ोर्स में पायलट बनते देखना चाहती है और उसकी पढ़ाई को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट है. इसलिए मुश्किल वक़्त में अपने बच्चे को पढ़ाई छोड़ घर चलाता देख उन्हें दुःख हुआ होगा.