viral video : दुल्हन के बहाने दूल्हे ने पकड़ा साली का हाथ, फिर हुआ ये काम
 

शादी में कई बार फनी मोमेंट होते रहते हैं ऐसा ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हे ने दुल्हन के बहाने साली का हाथ पकड़ लिया। देखें-वीडियो
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : शादी विवाह में अक्सर दूल्हा-दुल्हन की मस्ती चलती रहती है. कभी बारातियों का दमदार डांस, को कभी दुल्हन और दूल्हे की लड़ाई या फिर साली जीजा की मस्ती का वीडियो सामने आते रहते हैं. इस तरह के वीडियोज लोगों को खूब पसंद आते हैं. जयमाला के स्टेज पर भी कभी मारपीट, तो कभी मस्ती का नजारा देखने को मिल ही जाता है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

ये भी देखें  : ये 4 कारण आपकी शादी नहीं होने देते, जीवन में मिलती है असफलता

सालियों मे जीजा से किया ये कैसा मजाक?


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो ने धमाल मचा रखा है, इसमें एक दूल्हा अपनी शादी में कुछ ऐसा करता है कि उसकी सालियां सारे मेहमानों और दुल्हन के सामने मस्ती करनी शुरू कर दी. दुल्हन भी सालियों का बखूबी से साथ दिया और दूल्हा इस दौरान शर्म से पानी-पानी हो गया. आप भी इस वीडियो को देख कर सारा माजरा खुद ब खुद समझ जाएंगे।

वीडियो देखें..


वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सबके सामने सालियों ने दूल्हे को शर्म से लाल कर दिया. दूल्हा भला ऐसी कौन सी कोशिश कर रहा होता है, जिसे उसकी सालियां नाकाम बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देती हैं. हुआ कुछ यूं कि दुल्हन जैसे ही जयमाला के स्टेज के पास सेरेमनी के लिए आती है, तो दूल्हे ने अपनी चाहत पूरी करने के लिए कदम आगे बढ़ाया।


दुल्हन का हाथ पकड़ना चाहता है दूल्हा!

ये भी देखें : तमन्ना भाटिया की शॉर्ट ड्रेस उड़ी हवा में; दिख गया सब कुछ! वीडियो वायरल


दूल्हा स्टेज से नीचे जाता है और दुल्हन अभी स्टेप पर चढ़ने की वाली थी कि वो अपना हाथ बढ़ाकर दुल्हन को उपर लाने की पहल करता है, लेकिन वहां मौजूद दूल्हे की सालियों ने अपने होने वाले जीजू के खिलाफ एक मजाकिया साजिश रच दी. दूल्हे के साथ जो भी हुआ वो सारी महफिल देखती रह गई.