coding class : एक खास प्रतियोगिता जीत पाई 33 लाख रु की नौकरी, कम उम्र ने बिगाड़ा खेल
HR Breaking News : नई दिल्ली : नागपुर के एक प्रतिभाशाली किशोर का अमेरिका में काम करने का सपना उसकी उम्र के कारण अचानक समाप्त हो गया। एक खास कोडिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद वेदांत देवकाटे को एक अमेरिकी फर्म में 33 लाख रुपये के सैलेरी के साथ एक ड्रीम जॉब की पेशकश की गई थी। मगर उसकी इस कामयाबी में एक अड़चन बन गयी। आगे जानिए पूरी डिटेल।
ये खबर भी पढ़ें : सोने के भावों में तगड़ी गिरावट, 30000 से कम आए भाव
जानिए ऐसा करिश्मा करने वाले वेदांत की आयु
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार वेदांत केवल 15 वर्ष के हैं। अमेरिकी एम्प्लोयर्स को यह पता लगा तो उन्होंने अपने ऑफर को कैंसल कर दिया। यह सब तब शुरू हुआ जब वेदांत को अपनी मां के लैपटॉप पर इंस्टाग्राम ब्राउज़ करते हुए कोडिंग प्रतियोगिता का लिंक मिला। उन्होंने दो दिनों में कोड की लगभग 2,066 लाइन्स लिखीं और प्रतियोगिता जीती।
ये खबर भी पढ़ें : पुरानी कार खरीदने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, मिलेगी वारंटी
पूरे वर्ल्ड के लोगों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा (People from all over the world took part in the competition)
वेदांत के कोडिंग कौशल से प्रभावित होकर, न्यू जर्सी स्थित एक विज्ञापन एजेंसी ने उन्हें अपने एचआरडी डिपार्टमेंट में नौकरी की पेशकश की। उन्हें दुनिया भर से लगभग 1,000 अन्य Entries में से चुना गया था। दुर्भाग्य से, उन्हें यह पता लगने के बाद ऑफर वापस लेना पड़ा कि वेदांत केवल 15 वर्ष के हैं। मगर वेदांत के लिए सब कुछ खो नहीं गया है क्योंकि कंपनी ने उसे निराश न होने और उसकी शिक्षा के बाद Contact में रहने के लिए कहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Business News : इस बैंक के सुधरेंगे दिन, बड़े इनवेस्टर्स लगाने जा रहे पैसा, डील तय
अपने आप ही बनाई थी Website (Website was created on its own)
वेदांत ने एक वेबसाइट, animeeditor.com डेवलप की है, जो संरक्षकों को ब्लॉग, चैटबॉक्स और वीडियो देखने के प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त सुविधाओं के साथ यूट्यूब से वीडियो अपलोड करने की सुविधा देती है। ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतने के अलावा, उन्होंने नारायण-ए-टेक्नो, वाथोडा में अपने स्कूल में एक साइंस एग्जिबिशन में गोल्ड मेडल भी जीता। उस समय उन्होंने एक रडार सिस्टम मॉडल डिजाइन किया था।
पैरेंट्स को पता ही नहीं बच्चे ने क्या कर दिया (Parents do not know what the child has done)
उनके माता-पिता, राजेश और अश्विनी, नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर हैं। उन दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वेदांत को अमेरिका में नौकरी मिल गई है। राजेश के अनुसार हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उनके बेटे के स्कूल से एक कॉल आया था जिसके जरिए उन्हें इस नौकरी की पेशकश के बारे में बताया गया।
जानिए कोडिंग के बारे में सब कुछ (Know all about coding)
इंटरनेट के इस दौर में हर चीज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। इसके आगे बढ़ने में स्मार्टफोन और कंप्यूटर का बहुत बड़ा रोल है। कोई न कोई वेबसाइट का आप रोज़ इस्तेमाल करते हैं, पर क्या आप जानते हैं वेबसाइट या एप आप जो इस्तेमाल करते हैं वह कोडिंग की वजह से काम करती है।
बता दें कि कंप्यूटर की अपनी भाषा होती है जिसे मशीन कोड कहते हैं। वो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है। यानि कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे कोडिंग कहते हैं। मशीन कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो बाइनरी (0,1) में लिखा जाता है। अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओँ को मशीन कोड में to translate किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके। मशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग भाषा (HTML, CSS, Java आदि) का इस्तेमाल करते हैं, जिसे समझना भी आसान है।