Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी गाने पर थिरका सपना चौधरी का बदन, वीडियो हुआ वायरल

Sapna Choudhary Hit Dance : छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सपना चौधरी के डांस को देखना पसंद करते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दोनों भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि यूपी में हुए एक लाइव शो का है। सपना चौधरी इस वीडियो में जबरदस्त डांस कर रही है।           
 

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Latest Video) डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर डांसर सपना चौधरी आजकल दुनिया की हर कोने में छाई हुई है। सपना चौधरी के जोरदार ठुमके हर किसी को उनका दीवाना बना देते हैं। जब भी सपना चौधरी अपना शरीर तोड़ डांस लोगों के बीच पेश करती है तो फैंस के दिलों में करंट दौड़ने लग जाता है। सपना चौधरी के लाइव शो को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। 


लाइव शो के साथ-साथ इंटरनेट की दुनिया में भी सपना चौधरी के नाम का सिक्का चलता है। आए दिन सपना चौधरी के फोटोज तथा डांस वीडियो इंटरनेट पर कहर मचाते रहते हैं। इन दोनों भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो लोगों की नींद उड़ाने का काम कर रहा है। सपना चौधरी इस वीडियो (Sapna Choudhary Video) में काफी रोमांटिक स्टेप्स के साथ नाच रही है। सपना चौधरी की इन मदमस्त अदाओं को देख हर कोई मदहोश हो रहा है। सपना चौधरी के डांस वीडियो को देखकर हर कोई उनपर अपना दिल हार जाता है। सपना चौधरी अपने वायरल डांस से सुर्खियां बटोर रही है। 


हुस्न हरियाणा का गाने पर सपना चौधरी ने थिरकाया बदन


वैसे तो सपना चौधरी के हर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगाते रहते हैं लेकिन इन दिनों सपना का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है वह बड़े कमाल का है। सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी गाने हुस्न हरियाणा का पर ठुमको की बरसात कर रही है। सपना चौधरी के डांस वीडियो को लोग रिपीट करके देखते रहते हैं। सपना चौधरी के फैंस इनके नए डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।


सपना चौधरी ने इस वीडियो में ऐसा धमाकेदार डांस किया कि वहां पर बैठे सभी दर्शक सपना चौधरी के साथ झुमने को मजबूर हो गए। सपना चौधरी स्टेज डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) करते समय अपने ठुमकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/w0VaCpLxRxI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/w0VaCpLxRxI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

खूब वायरल हो रहा वीडियो


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral dance Video) का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के फैंस उनकी इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे है। वीडियो के यूट्यूब पर डलते ही कुछ ही घंटों में कई लाखों ने देख लिया। सपना चौधरी (Sapna choudhary reels) के इस वीडियो की रील भी आज-कल काफी वायरल हो रही है। सपना के इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट करके उनका हौसला बढ़ा रहे है।