solid body sapna choudhary : सॉलिड बॉडी पर सपना चौधरी ने मचाया तलहका, Video हो गया वायरल

Sapna Choudhary Viral Video : हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने यूनिक डांस को लेकर दुनिया भर में फेमस है। इनका डांस फैंस को खूब पसंद आता है। जब स्टेज पर सपना हैवी फिगर को हिलाकर लटके झटके दिखाती है तो जवान ही नहीं बूढ़े भी झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी का डांस एनर्जी से भरपूर होता है। स्टेज पर सपना चौधरी बहुत कमाल का डांस करती है। इन दिनों सपना का एक हसीन डांस वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। उनका डांस फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर रहा है। 

 

Hr Breaking News (Sapna Choudhary Viral Video) : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके डांस की पूरी दुनिया दीवानी है। जब भी सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होता है तो मिनटों में वायरल (Viral Video) हो जाता है। फैंस हमेशा सपना चौधरी की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। सपना के डांस का क्रेज आज तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि सपना चौधरी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। 

 

 

सपना को मजबूरी में बनना पड़ा डांसर

आज सपना चौधरी जिस मुकाम पर है, वहां तक आने के लिए उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। सपना चौधरी डांसर नहीं बनना चाहती थी उनका सपना तो अफसर बनने का था। लेकिन छोटी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया। इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। घर चलाने के लिए सपना चौधरी को डांस की दुनिया में कदम रखना पड़ा। 
 

पहले डांस में मचा दिया था तहलका 

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत रागनी कार्यक्रमों से की थी। इसके बाद उन्हों हरियाणवी गानों पर डांस करना शुरू किया। सपना चौधरी ने पहले डांस में ही तहलका मचा दिया था। हर कोई उनका दीवाना हो गया। सपना ने "ढाई लीटर दूध" गाने सबसे पहले डांस किया और इस गाने पर लटके झटके से ऐसा समा बांधा कि लोग उनके डांस की बार बार डिमांड करने लगे। सपना चौधरी ने इसके बाद कई हिट गाने दिए। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो (Viral Video) काफी पुराना हो गया है, लेकिन इसे देखकर आज भी फैंस क्रेजी हो रहे हैं। 

सपना चौधरी को इस गाने ने बना दिया रातों रात स्टार

 

सपना के हरियाणवी गाने आज हर पार्टी में सुनने को मिलते हैं। लोग उनके गानों (Viral Video) को खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा गाना था जिससे सपना चौधरी रातों रात स्टार बन गई। सपना चौधरी ने सबसे पहले "ढाई लीटर दूध" गाने पर डांस किया था। इस गाने पर सपना ऐसा गदर डांस किया कि सोशल मीडिया (Viral Video ) पर धूम मचा दी। सपना ने हसीन अदाओं से ऐसा कहर ढाया हर कोई इनका दीवाना हो गया। "ढाई लीटर दूध" गाने ने सपना को रातों रात हिट कर दिया। इस गाने ने उन्हें नाम के साथ शौहरत और पैसा दोनों दिलाया।

एक स्टेज शो के लिए कितनी लेती है सपना फीस 

एक समय था जब सपना चौधरी को 3100 रुपये में स्टेज शो करना पड़ा था, लेकिन सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर दुनिया में ऐसी पहचान बनाई कि उनके डांस की डिमांड बढ़ने लगी। आज सपना चौधरी दुनिया भर में फेमस है। 
आज सपना चौधरी एक स्टेज शो (Sapna Choudhary Fees) के लिए लाखों में फीस चार्ज करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी एक से दो घंटे के प्रोग्राम के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं। सपना चौधरी के चाहने वाले आज हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश-विदेशों में भी है।