Weird business : लड़कों को आधा बेड रेंट पर देकर ये लड़की हर महीने करती है लाखों की कमाई
ajab gajab : इस लड़की ने पैसे कमाने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है , ये लड़की अपने बेड का आधा हिस्सा लड़कों को रेंट पर देती है और इसी से हर महीने लाखों रूपए कमाती है, आइये जानते हैं कैसे
HR Breaking News, New Delhi : दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. कोई 8-9 घंटे शिफ्ट करने पैसे कमाता है तो कोई बिजनेस करके मुनाफा कमाता है. हर व्यक्ति अपने सुविधा और रुचि के मुताबिक काम करके पैसा बनाता है. हालांकि इस महिला ने पैसा कमाने के लिए जो काम चुना है, उसके बारे में सोचकर ही लोग हैरान रह गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोनिक जेरेमिया ने पैसा कमाने के लिए 'हॉट बेडिंग' का एक बिजनेस स्टार्ट किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये 'हॉट बेडिंग' आखिर क्या बला है और इसमें क्या काम होता है, तो चलिए आपको बताते हैं.
UP Cyber Crime : वीडियो कॉल उठाते ही लड़की करने लगी गंदे इशारे, फिर अधेड़ उम्र के शख्श से करदी डिमांड
दरअसल 36 साल की मोनिक जेरेमिया अपने बेड का आधा हिस्सा किसी अनजान शख्स को किराए पर देने का बिजनेस करती हैं. मतलब आधे बिस्तर पर वह खुद सोएंगी और आधे पर कोई अनजान व्यक्ति सोएगा. बेशक इस बिजनेस के बारे में जानने के बाद आपको अजीब लग रहा होगा, क्योंकि कोई शख्स किसी अनजान व्यक्ति के साथ बेड कैसे शेयर कर सकता है और वो भी खासकर महिलाएं? मोनिक कहती हैं कि देखा जाए तो बिजनेस बहुत अच्छा है और वह किसी अनजान व्यक्ति के साथ बेड शेयर करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचती.
लिमिट्स का रखा जाता है ख्याल
UP Cyber Crime : वीडियो कॉल उठाते ही लड़की करने लगी गंदे इशारे, फिर अधेड़ उम्र के शख्श से करदी डिमांड
मोनिक 'हॉट बेडिंग' बिजनेस के साथ एक रेगुलर जॉब भी कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें. वह बताती है कि इस बिजनेस से उन्हें हर महीने 51 हजार से ज्यादा रुपये का प्रोफिट होता है. मोनिक ने कहा कि वह बेड उन्हीं लोगों के साथ शेयर करती हैं जो इमोशनली कनेक्ट होने वाले लोग नहीं होते और जो पूरे सम्मान के साथ अपने बगल में लेटने वाले व्यक्ति की लिमिट्स का ख्याल रखते हों. कुल मिलाकर हॉट बेडिंग करने के लिए दो ऐसे लोगों की जरूरत पड़ती है, जो एक-दूसरे के कम्फर्ट जोन और बाउंड्रीज़ का सम्मान करते हों.
कोरोना के कारण करना पड़ा ये बिजनेस
मोनिक ने बताया कि साल 2020 में जब कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में फैल गया था, तब वो काफी अकेली हो गई थीं. इस दौरान उनके टीचिंग करियर भी बुरा प्रभाव पड़ा था. क्योंकि क्लासेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई थीं. जीवन मुश्किल होने लगा था. तभी उनके दिमाग में कुछ नया और हटकर करने का विचार आया. इसके बाद उन्होंने 'हॉट बेडिंग' बिजनेस शुरू कर दिया. महिला का पहला क्लाइंट उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड था, जिसने उसके साथ बेड शेयर करने की हामी इसलिए भर दी, क्योंकि उसे भी मेंटल सपोर्ट चाहिए था. महिला ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को दो बार अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर दिया था.
UP Cyber Crime : वीडियो कॉल उठाते ही लड़की करने लगी गंदे इशारे, फिर अधेड़ उम्र के शख्श से करदी डिमांड